Search
Close this search box.
call-forwarding-Kaise-Hatayein

Call Forwarding Kaise Hataye – किसी भी सिम से कैसे कॉल फारवर्डिंग बंद करें।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

दोस्तों आर्टिकल के टाइटल से आपको पता चल गया होगा कि आज हम किसके बारे में बात करने वाले हैं। कॉल फॉरवर्डिंग की समस्या बहुत से लोगों को होती है कभी-कभी कॉल फॉरवर्डिंग से फ्रॉड भी होता है। जिसके कारण बड़ा नुकसान हो सकता है।

आज किस आर्टिकल में हम बात करेंगे कॉल फॉरवर्डिंग की समस्या के बारे में Call Forwarding Kaise Hataye इसके बारे में बात करेंगे। कोई भी सिम कार्ड हो जैसे कि जिओ, एयरटेल, वोडाफोन अथवा बीएसएनल किसी भी सिम कार्ड पर कॉल फॉरवर्डिंग की समस्या कैसे दूर करेंगे इसके बारे में बात करने वाले हैं।

How Call Forwarding Works – कॉल फॉरवार्डिंग कैसे काम करता है?

कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग्स का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि आप किसी एक सिम कार्ड पर प्राप्त होने वाले कॉल को दूसरे सिम कार्ड पर ट्रांसफर कर सकें। जैसे यदि कोई सिम कार्ड A है और आप चाहते हैं की A पर आने वाले सभी कॉल्स सिम B पर ट्रान्सफर हो जाए तो आप कॉल फोर्वार्डिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बहुत ही आसानी से मोबाइल के सेटिंग्स से इनेबल किया जा सकता है।

कॉल फारवर्डिंग कैसे करें-

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग्स में जायें।
  • टाइप करें कॉल फॉरवर्डिंग।
  • आपके सामने कॉल फारवर्डिंग का आप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • कंडीशन सेलेक्ट करें।
  • अगले स्टेप में जिस नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करना है उसे इंटर करें।
  • अंत में सेटिंग्स को सेव करें।

अब यदि कोई भी व्यक्ति कॉल करेगा तो उसे कॉल सिम कार्ड B पर प्राप्त होगा।

इस प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें टेलीग्राम पर ज्वाइन कर सकते हैं। और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं।

कॉल फारवर्डिंग के फायदे – Benefits Of Call forwarding

  • यदि आप किसी और कॉल पर बिजी है तो आपका कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाता है।
  • यदि आप नेटवर्क क्षेत्र से बाहर है तब आपको दुसरे नंबर पर कॉल प्राप्त हो जाता है।
  • कॉल फॉरवर्डिंग एक कंपनी के सिम को दूसरे कंपनी के सिम कार्ड पर किया जा सकता है।
  • कॉल फॉरवर्डिंग के द्वारा फ्री में कॉल को एक सिम से दूसरे सिम पर ट्रांसफर किया जा सकता है।

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाए- Call Forwarding Kaise Hataye

कॉल फॉरवर्डिंग 283 हटाया जा सकता है।

  1. USSD कोड द्वारा
  2. मोबाइल सेटिंग में जाकर

USSD कोड द्वारा कॉल फारवर्डिंग कैसे हटायें

  • अपने मोबाइल फोन का डायलर ओपन करें।
  • टाइप करें ##002#.
  • इसके बाद ग्रीन बटन पर क्लिक करें।
  • वह सिम कार्ड चुनें जिस सिम कार्ड से कॉल फोर्वार्डिंग हटाना चाहते हैं।
  • सेलेक्ट करने के बाद बाद कॉल चला जाएगा और आपका कॉल फारवर्डिंग बंद हो जाएगा।

मोबाइल सेटिंग में जाकर कॉल फारवर्डिंग कैसे हटायें

अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग डिसएबल किया जा सकता है।

  • मोबाइल के सेटिंग में जाएं
  • टाइप करें कॉल फॉरवर्डिंग
  • कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां पर चार कंडीशन मिलेगा जिस कंडीशन पर फॉरवर्डिंग इनेबल है उस कंडीशन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद कॉल फॉरवर्डिंग हटाने के लिए नंबर रिमूव करें।
  • कॉल फॉरवर्डिंग डिसएबल हो जाएगा।

5G नेटवर्क की सच्चाई क्या है ? Real Vs Fake

TRAI ने दिए नए आदेश: हर कंपनी को रखना होगा 30 दिनों वाला प्लान

निष्कर्ष

आज हमने जाना की अपने नंबर पर मौजूदा Call Forwarding Kaise Hataye आशा करता हूं आपको जानकारी समझ आई होगी और अच्छी लगी होगी। अगर आपको किसी भी तरह से कॉल फॉरवर्डिंग डिसएबल करने में समस्या आ रही हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

Call Forwarding Kaise Hataye से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल

कॉल फॉरवर्ड कौन-कौन से कंडीशन में की जाती है?

कॉल फॉरवर्डिंग एयर कंडीशन में की जाती है-
1. जब आपका मोबाइल फोन व्यस्त हो।
2. जब आप नेटवर्क क्षेत्र से बाहर हों।
3. हमेशा के लिए।
4. जब कॉल का जवाब न दिया जाए।

कॉल फॉरवर्डिंग चालू है कैसे पता करें ?

यदि आपको लगता है कि आपके नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग की गई है तो आप अपने मोबाइल फोन के डायलर से *21# टाइप करके पता कर सकते हैं।

क्या कॉल फॉरवर्डिंग में पैसे खर्च होते हैं?

इस प्रश्न का सीधा जवाब है नहीं! कॉल फॉरवर्डिंग के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं दिया जाता है। इसे आप अपने फोन की सेटिंग से इनेबल ओर डिसएबल कर सकते हैं

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.