नमस्कार दोस्तों, आज हम सीखेंगे क्रेडिट कार्ड कैसे बनाया जाता है। क्या हम ऑफलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं अथवा केवल ऑनलाइन माध्यम से ही क्रेडिट कार्ड बनवाया जा सकता है।
इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगा साथ ही साथ क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है इनके बारे में जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल जाएगी।
मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि आप को कम से कम शब्दों में क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं इसके बारे में जानकारी दी जा सके। सबसे पहले बात करते हैं क्रेडिट कार्ड क्या है इसके बारे में और फिर आगे और भी प्रश्नों के जवाब देखेंगे।
क्रेडिट कार्ड क्या है?
“क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया जाने वाला एक ऐसा कार्ड है जिसमें एक निर्धारित सीमा तक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसे शॉपिंग, बिल पेमेंट आदि किया जा सकता है।” क्रेडिट कार्ड के द्वारा किए गए शॉपिंग का बिल का भुगतान बैंक खुद करती है जिसका बिल हर महीने रजिस्टर्ड मोबाइल पर आ जाता है और एक निश्चित दिनांक के अंदर व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड का बिल भरना आवश्यक होता है।
क्रेडिट शब्द का मतलब होता है उधार, जिसका मतलब है क्रेडिट कार्ड देने वाली कंपनियां आपके नाम पर एक कार्ड बना कर दे देती हैं जिसमें एक लिमिट तक आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपके कार्ड की लिमिट ₹100000 है तो आप ₹100000 से अधिक की खरीदारी अथवा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं।
जब भी आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी आपके द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन का भुगतान खुद करती है जिसे आपको 1 महीने के अंदर जमा करना होता है।
यदि आप 1 महीने के अंदर किए गए खर्च को अगले महीने में बिल जनरेट होने जमा नहीं कर पाते हैं तब क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी को आपके द्वारा खर्च किए गए अमाउंट पर ब्याज देना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें : SBI ATM Pin Generation Kaise Kare
क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है ?
क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अलग-अलग तरीके हैं। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड हर व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता इसे बनवाने के लिए कई तरह के नियम फॉलो करने पड़ते हैं। जैसे व्यक्ति का सिविल स्कोर क्या है? जिस व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड चाहिए उसकी कोई इनकम है अथवा नहीं, व्यक्ति के इनकम का सोर्स क्या है ? और क्या व्यक्ति के नाम पर किसी भी प्रकार का लोन तो नहीं है। इसके अलावा भी कई सारे पॉइंट है जिन्हें देखने के बाद क्रेडिट कार्ड दिया जाता है।
क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक पात्रता
बजाज फिनसर्व कंपनी के अनुसार क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए एक व्यक्ति की निम्न पात्रता होनी आवश्यक है –
- व्यक्ति के पास नियमित रोजगार का स्रोत होना चाहिए।
- व्यक्ति भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- व्यक्ति की उम्र 25 से लेकर 65 साल के बीच होनी चाहिए।
- व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए।
कंपनी के अनुसार यदि कोई व्यक्ति यह चारों क्राइटेरिया फॉलो करता है तो उससे क्रेडिट कार्ड जारी किया जा सकता है।
क्रेडिट कार्ड के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रमाण पत्र
किसी भी क्रेडिट कार्ड कंपनी को कार्ड जारी करने के लिए कम से कम ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है। यदि आपके पास है डॉक्यूमेंट नहीं है तो आपको क्रेडिट कार्ड जारी नहीं किया जा सकता है।
ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट के अलावा आवश्यकतानुसार क्रेडिट कार्ड कंपनियां और भी डाक्यूमेंट्स मांग सकती है।
क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन क्यों करें?
यदि आप क्रेडिट कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया से करें इसके बहुत से फायदे हैं।
- घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से आवेदन कर सकते हैं।
- फिजिकल डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ऑनलाइन ही हो जाता है।
- क्रेडिट कार्ड जल्दी जरी हो जाता है।
- होम डिलीवरी की सुविधा मिल जाती है।
- बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं।
क्रेडिट कार्ड बनवाने के फायदे क्या क्या है ?
यदि किसी व्यक्ति की इनकम सोर्स नियमित है तो उसे क्रेडिट कार्ड बनवा लेना चाहिए। क्रेडिट कार्ड के अनेकों फायदे हैं।
- ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर 1 महीने का अतिरिक्त समय मिल जाता है।
- ऑनलाइन शॉपिंग करने पर छूट मिल जाता है।
- सिबिल स्कोर बढ़ता है।
- लोन लेने में आसानी होती है।
- किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर बीमा की सुविधा मिलती है।
- क्रेडिट कार्ड के द्वारा एटीएम से एडवांस कैसे निकाल सकते हैं।
- EMI की सुविधा मिल जाती है।
ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
कार्ड के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना एक आसान प्रक्रिया है। यदि आप क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो मेरी रिकमेंडेशन रहेगी कि आप ऑनलाइन माध्यम से ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें।
क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए बहुत सारी कंपनियां उपलब्ध है आप अपने अनुसार है चुन सकते हैं कि कौन सी कंपनी का क्रेडिट कार्ड आपको लेना है।
किसी भी कंपनी का क्रेडिट कार्ड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है लगभग हर एक कंपनी का रजिस्ट्रेशन इसी प्रकार किया जाता है।
- सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- आप कौन सा व्यवसाय अथवा नौकरी करते हैं उसे चुने।
- इसके बाद मोबाइल नंबर, पिन कोड एवं मासिक इनकम दर्ज करें।
- इसके बाद पूछे गए प्रश्नों के जवाब दें जैसे क्या आपने पिछले 6 महीनों से किसी भी कंपनी का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया है?
- यदि आप यहां पर हां का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
- यदि आप यहां पर नहीं का ऑप्शन चलते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड जारी किया जा सकता है।
- अब अपना नाम, ईमेल आईडी, पिन कोड नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज करें।
- अगले चरण में पिनकोड के साथ स्थानीय पता दर्ज करें।
- पता डालने के बाद अन्य महतवपूर्ण जानकारी भर दें।
- फॉर्म कम्पली करने के बाद मोबाइल OPT वेरीफाई करें
इसके बाद डॉक्यूमेंट कलेक्ट करने के लिए एजेंट आपके एड्रेस पर भेजा जाएगा। एजेंट आपके दारा दी गयी जानकारी को वेरीफाई करेगा यदि हर जानकारी सही मिलती है तो आपका क्रेडिट कार्ड जरी कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : PNB ATM Pin Generation Online | पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करना हुआ आसान!
ऑफलाइन माध्यम बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
जिस प्रकार ऑनलाइन प्रक्रिया में ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरते हैं ठीक उसी प्रकार जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं उसके नजदीकी शाखा पर जाकर बैंक मेनेजर से संपर्क कर ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड फॉर्म लाकर सभी जानकारी को सही से भरना होता है। इसके बाद जरुरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ लगाकर बैंक मेनेजर के पास जमा करा देते हैं। बैंक द्वारा आपके एप्लीकेशन को वेरीफाई किया जाएगा। यदि आप क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य होंगे तो आपको कुछ दिनों बाद क्रेडिट कार्ड बैंक से प्राप्त हो जाएगा।
निष्कर्ष
यदि आप क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं। इस आर्टिकल में क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है और क्या क्या ज़रूरी क्राइटेरिया है इसके बारे में बात की गयी है तो इस आर्टिकल को पढ़ें और जानकरी अगर अछि लगे तो कमेंट करके बताएं और आर्टिकल को रेटिंग देना न भूलें।