Result Bus

Search
Close this search box.
Flipcart-Axis-Bank-Credit-Card-Full-Info

Flipkart Axis Bank Credit Card Full Information In Hindi

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

आज का आर्टिकल बहुत ही महतवपूर्ण है। जो लोग Flipkart Axis Bank Credit Card लेना चाहते हैं या लेने वाले हैं उन्हें खासकर ये आर्टिकल पहले पढना चाहिए फिर आवेदन करना चाहिए।

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने वाले हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस कार्ड से जुडी हर महतवपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध हो जायेगी। जैसे की Flipkart Axis Bank Credit Card क्यों लेना चाहिए, क्या क्या इसके फायदे हैं और क्या-क्या फायदे हैं और क्या-क्या नुकशान है। कैसे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जाता हैं और किसे ये कार्ड मिल सकता है आदि जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी।

सबसे पहले बात करते हैं Flipkart Axis Bank Credit Card क्या है ? पहले इसके बारे में जानकारी लेते है फिर आगे बढ़ेंगे।

Flipkart Axis Bank Credit Card क्या है?

हम सब जानते है फ्लिप्कार्ट एक E-commerce कंपनी है जिसका काम है सामान बेचना और axis bank एक प्राइवेट बैंक है जिसका काम है लोगो को पैसा देना और जमा करना। दोनों कंपनी ने मिलकर एक क्रेडिट कार्ड बनाया जिसे Flipkart Axis Bank Credit Card कहते हैं।

क्रेडिट कार्ड का काम क्या होता है और इस्तेमाल क्या होता है बताने की ज़रूरत नहीं है फिर भी अगर जानकरी लेना चाहते हैं तो निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं-

Credit Card Kaise Banta Hai |आसान भाषा में जाने क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

Flipkart Axis Bank Credit Card Key Highlights (मुख्य विशेषताएं)

  • अनलिमिटेड कैशबैक की सुविधा।
  • एयर पोर्ट के लाउंज का उपयोग फ्री में।
  • एक साल में 2 लाख तक की अनलिमिटेड शौपिंग। पर फ्री रिन्यूअल।
  • ecommerce, OTT प्लेटफोर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन।
  • होटल बुकिंग और रेलवे टिकेट पर कम से कम 500 की छुट।
  • फ्यूल लेने पर सरचार्ज में छुट।
Flipkart Axis Bank Credit Card की मुख्य विशेषताएं

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ 

1. वेलकम बेनिफिट्स

यदि आपका फ्लिप्कार्ट अक्सिक्स बैंक जरी हो जाता है तो वेलकम बेनिफिट्स के तौर पर ये मिलता है।

  • Flipcart: पहले ट्रांसेक्शन पर 500 रपये का फ्लिपकार्ट बाऊचर मिलता है।
  • Gana: 15 महीने के लिए gana.com का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • goibibo: 2000 रुपये तक के होटल बुकिंग पर 500 का कैशबैक।
  • Myntra: पहले 500 की खरीदारी पर 15% का flat डिस्काउंट।
  • Make My Trip: 2000 रुपये तक के होटल बुकिंग पर 500 का कैशबैक।

2. कैश बैक

Flipkart Axis Bank Credit Card पर कैशबैक लगभग हर ऑनलाइन खरीदारी पर मिलता है। इस क्रेडिट कार्ड से flipcart, myntra, Togood से खरीदारी करने पर हमेशा 5% का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाता है।

Swiggy, Cleartrip, Tata 1mg, TATA sky, Uber, PVR, Cure-fit आदि के ट्रांसेक्शन पर 4% तक की छूट मिलती है।

image 12

3. एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस

अगर आप फ्लिप्कार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से एयर टिकट बुक करते हैं तो एअरपोर्ट पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं जहाँ फ्री में भोजन कर सकते हैं और तबतक आराम कर सकते हैं जबतक की आपकी उड़न नहीं हो जाती है।

इस कार्ड का इस्तेमाल करके साल में अधिकतम 4 बार इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। कुछ इंटरनेशनल उड़ान पर ये सुविधा उपलब्ध है ज्यादातर डोमेस्टिक उड़ान पर ये सुविधा उपलब्ध है।

कौन से एअरपोर्ट इस सुविधा का लाभ दे रहे है ये जानना आवश्यक है क्युकी हर एअरपोर्ट पर ये सुविधा नहीं दी जायेगी कुछ चुनिन्दा एअरपोर्ट पर ही इस सुविधा का लाभ मिल सकता है।

निचे दिए गये लिस्ट को देखकर पता लगा सकते है कहाँ इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस लिस्ट

4. ईंधन शुल्क में छूट

इस कार्ड का इस्तेमाल करके एक महीने में 400 से लेकर 4000 रूपए तक का फ्यूल लेने पर अधिकतम 500 का सरचार्ज में छुट लिया जा सकता है। Flipkart Axis Bank Credit Card फ्यूल लेने पर 1% का छुट देता है।

Flipkart Axis Bank Credit Card Fee and Charges in Hindi

इस कार्ड के कई प्रकार के चार्ज हो सकते हैं ज्यादातर मामलों में लेट बिल पेमेंट पर चार्ज देना पड़ता है। यदि इसा कार्ड का बिल सही समय पर भरा जाता है तो आपको कम चार्ज देना होता है क्युकी इस कार्ड का लेट फी पेमेंट करने पर 50% तक ब्याज देना पद सकता है।

  • इस कार्ड को ज्वाइन करने की फीस 500 रूपये है, साल में कुल 2 लाख तक की शॉपिंग इस कार्ड से करने पर जोइनिंग फ्री हो जाती है।
  • अगर आपका कार्ड गुम होता है तो नया कार्ड जरी करने के लिए 100 रूपये रिन्यूअल चार्ज देना पड़ता है।
  • इस कार्ड से कैश निकलने पर टोटल कैश का 2.5 % एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है। यह अधिकतम 500 रुपये तक हो सकता है।
  • बिल पेमेंट समय पर न कर पाने की स्थिति में इस कार्ड पर पेनेल्टी के साथ साथ 3.4% मासिक ब्याज या 49.36% सालाना ब्याज आपसे वसूला जा सकता है।
  • Overdue पेनेल्टी भी अलग अलग तरह की हैं जो की मैक्सिमम 1000 रूपये तक की हो सकती है।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें : Fees and Charges For Flipkart Axis Bank Credit Card

Flipkart Axis Bank Credit Card: Eligibility Criteria (पात्रता)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता इस प्रकार है-

  • व्यक्ति की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
  • जॉब करने वाले व्यक्ति की मासिक इनकम कम से कम 15000 रुपये होनी चाहिए।
  • खुद से काम करने वाले व्यक्ति की सालाना इनकम कम से कम 3.5 लाख होनी चाहिए।
  • व्यक्ति का सिबिल स्कोर जिसे क्रेडिट स्कोर भी कहते हैं अच्छा होना चाहिए।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए दस्तावेज :

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए निचे दिए गये सभी दस्तावेज लग सकते हैं।

  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी
  • रंगीन फोटो
  • इनकम प्रूफ : सैलरी स्लिप या फिर फॉर्म 16 या ITR हो सकती है।
  • निवास प्रूफ: पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली का बिल ,लैंडलाइन टेलीफोन बिल आदि इनमे से कोई एक दे सकते है।
  • पहचान प्रूफ : पासपोर्ट

Flipkart Axis Bank Credit Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर टॉप मीनू में क्रेडिट कार्ड्स की ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इसके आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Flipkart Axis Bank Credit Card ऑनलाइन आवेदन

लिंक पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपसे क्वेश्चन पूछा जाएगा कि आप क्या बैंक के एक्जिस्टिंग कस्टमर हैं या फिर नहीं अगर आप हैं तो हां पर क्लिक करें नहीं है तो नहीं पर क्लिक करें।

image 14

नहीं पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जहां पर आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भरने पड़ेंगे जैसे कि पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि।

image 15

फॉर्म भरने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करेंगे जिसके बाद आपकी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। ईटीपी वेरीफाई करें। वेरीफाई करने के बाद आपके सामने एक्सिस बैंक द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड की लिस्ट दिखाई दी जाएगी।

क्योंकि आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे जिसके बाद बैंक द्वारा आपका रजिस्ट्रेशन दर्ज कर लिया जाएगा और जिसके बाद बैंक की तरफ से आपको कॉल प्राप्त हो जाएगा और आपसे कॉल पर बात करने के पश्चात बैंक द्वारा एक एंप्लॉय आपके घर भेजा जाएगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी यदि प्रक्रिया के दौरान सारी चीजें सही निकलती है तो आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी देने की पूरी कोशिश की गई है। आशा करता हूं दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी और आपकी समस्याओं का समाधान हो पाएगा।

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.

Leave a Comment