Search
Close this search box.
HBSE-Result-2023-Class-10th-&-12th-Releasing-Date

HBSE Result 2023 Class 10th & 12th Released? कब जारी होगा हरियाणा बोर्ड 2023 का रिजल्ट ?

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

HBSE Result 2023: अगर आप हरियाणा के निवासी हैं और आपने कक्षा 10 व 12 की परीक्षा इस साल भी है और आप जानना चाहते हैं कि आप का रिजल्ट कब जारी होगा ? कैसे आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे? और रिजल्ट देखने के लिए क्या-क्या जरूरी होता है? इन सभी सवालों के जवाब आपको आज के इस पोस्ट में मिल जाएंगे।

हरियाणा बोर्ड 2023 कक्षा 10 की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी वही कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 28 मार्च तक चलने वाली है। पिछले साल के अनुसार बोर्ड परीक्षा की रिजल्ट 15 और 17 जून को रिलीज किए गए थे। उम्मीद है इस बार रिजल्ट जून से पहले जारी कर दिया जाएगा।

HBSE Result 2023 (Class 10th & 12th) – Highlights

HBSE Result 2023 और हरियाणा बोर्ड एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए टेबल में दी गई है। हरियाणा बोर्ड स्टूडेंट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं रिजल्ट चेक करने के 1 से ज्यादा माध्यम उपलब्ध है। आप अपने मोबाइल के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट में छात्र का व्यक्तिगत विवरण, विषयवार अंक, कुल अंक, प्रतिशत, ग्रेड आदि जैसी जानकारी शामिल होती है।

Board nameHaryana Board of School Education
Exam nameHaryana Board 10th/12th Exams 2023
Mode of resultOnline
Exam Date Class 10th27-feb-2023 to 25-feb-2023
Exam Date Class 12th27-feb-2023 to 28-feb-2023
Result nameHBSE Result 2023
Result dateMay 2023 (Expected)
Official websitebseh.org.in

HBSE Result 2023 Dates (Class 10th & 12th)

हरियाणा बोर्ड एग्जाम 2023 कब शुरू हो रहा है और कब खत्म होगा इसकी जानकारी में पहले दे चुका हूं फिर भी आप नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से संक्षिप्त में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

ParticularsDates
HBSE 2023 exam Date for 10thFebruary 27 to March 25, 2023
HBSE 2023 exams Date for 12thFebruary 27 to March 28, 2023
HBSE 2023 10th result Date May 2023
BSEH results 2023 for 12th DateMay 2023

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर, क्लास और साल चुनकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट मई 2023 तक जारी होने की पूरी संभावना है।

HBSE Result 2023 Class 10th & 12th Released

Details mentioned in the HBSE Result 2023 (Class 10 & 12)

अपने से बहुत से लोगों को पता नहीं होगा कि रिजल्ट में कौन-कौन सी जानकारी उपलब्ध होती है। रिजल्ट में स्टूडेंट से जुड़ी हर एक महत्वपूर्ण जानकारी होती है जो अगले कक्षा में एडमिशन के अंतर्गत इस्तेमाल किया जा सके जैसे स्टूडेंट की पर्सनल इंफॉर्मेशन, रोल नंबर, एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है।

  • Name of the Student
  • Registration Number
  • District
  • Roll Number
  • Marks obtained in theory and practical subjects
  • Stream of the student
  • CGPA
  • Result Status
  • Subjects in which a student has appeared/ opted for the exams
  • Total Marks obtained
  • Category of Student
  • Grade obtained

आइए जानते हैं कैसे डाउनलोड करेंगे HBSE Result 2023 Dates (Class 10th & 12th).

How to Download the HBSE Result 2023 (Class 10 & 12) Using Roll number and DOB

  • सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर HBSE Result 2023 (Class 10 & 12) के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें।
  • इसके बाद “Find Result ” के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा।
  • रिजल्ट का स्क्रीनशॉट अथवा प्रिंट आउट निकाल कर रख लें ताकि फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सके।

Download HBSE Result 2023 Class 10th Direct LinkNot Activated Yet
Download HBSE Result 2023 Class 12th Direct LinkNot Activated Yet
Join Our Telegram GroupJoin Now
Official WebsiteClick Here

इसे भी पढ़ें :

HBSE Result 2023 Class 10th कब जारी किया जाएगा ?

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी। अनुमान है कि रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के 2 महीने के अंदर जारी कर दिया जाएगा।

HBSE Result 2023 Class 10th रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें?

हरियाणा बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट
bseh.org.in
पर जाकर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर चेक करना पड़ेगा।

SMS से HBSE Result 2023 कैसे चेक करें?

मोबाइल से रिजल्ट चेक करने के लिए RESULTHB10<space >ROLL NUMBER डालकर 56263 पर भेज देना है।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.