Search
Close this search box.

How To Complete Pm Kisan KYC 2023|अगर नहीं किया तो रुक जाएगी पीएम किसान की अगली किस्त !

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

क्या आप अपने पीएम किसान केवाईसी को पूरा करने के लिए एक सुविधाजनक तरीका ढूंढ रहे हैं? यदि ऐसा है, तो आप सही जगह पर हैं! इस ब्लॉग पोस्ट में, हम चर्चा करेंगे कि अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके अपना Pm Kisan KYC 2023 कैसे पूरा करें। हम पीएम किसान केवाईसी क्या है से लेकर अपने मोबाइल डिवाइस के साथ प्रक्रिया को पूरा करने के बारे में सब कुछ कवर करेंगे।

इस पोस्ट के अंत तक, आपको अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके पीएम किसान केवाईसी को कैसे पूरा करना है , इसकी सारी जानकारी आपको समझ में आ जाएगी|

योजना का नामPm Kisan KYC 2023
आर्टिकल का नामHow To Complete Pm Kisan KYC 2023
लाभार्थीभारतीय किसान
लाभ₹12000 सालाना
किस्तों की संख्या6 किस्ते
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx

Pm Kisan KYC 2023 क्या है ?

Pm Kisan KYC का मतलब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KYC) है। यह भारत सरकार की एक पहल है जिसे फरवरी 2019 में शुरू किया गया था। यह योजना भारत में छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। सरकार प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से छोटे और सीमांत किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6000/- रुपये की आय सहायता प्रदान करती है।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, किसानों को पीएम किसान योजना के तहत अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया के लिए प्रासंगिक दस्तावेजों को जमा करने और केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) प्रक्रिया को पूरा करने की आवश्यकता होती है।

केवाईसी एक अनिवार्य प्रक्रिया है जो यह सुनिश्चित करती है कि सही लाभार्थियों को उनकी पात्रता प्राप्त हो। योजना के तहत वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के लिए पीएम किसान केवाईसी एक महत्वपूर्ण कदम है।

Pm Kisan KYC 2023 E-KYC में लगने वाले जरूरी डाक्यूमेंट्स

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के (E-KYC ) केवाईसी आप अपने मोबाइल के द्वारा या नजदीकी जन सेवा केंद्र के द्वारा करवा सकते हैं| e-kyc की प्रक्रिया को शुरू करने से पहले नीचे दिए गए दस्तावेजों को अपने पास जरूर रख ले |

  • कसना का अपना आधार कार्ड होना चाहिए
  • किसान का अपना बैंक खाता नंबर होना चाहिए
  • किसान का अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • किसान का अपना एक पासपोर्ट आकार फोटो होना चाहिए ,जैसे आवश्यक दस्तावेज जमा करना शामिल है।
  • इस प्रक्रिया में किसानों को अपने बायोमेट्रिक्स को प्रमाणित करने की भी आवश्यकता होती है।
  • केवाईसी प्रक्रिया के सफल समापन के बाद, किसान योजना के तहत अपना लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।|

Pm Kisan E-KYC अपने मोबाइल या लैपटॉप से कैसे करें ?

यदि आप सवयं e-kyc करना चाहते है तो पोर्टल ( Portal) पर OTP सुभिधा उपलब्द है अथवा किसान भाई अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक्स से E-KYC करा सकते है , यदि आप सवयं e-kyc करना चाहते है निचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप (STEP BY STEP ) को फलो कर के स्वयं अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप से भी कर सकते है|

  • अपने मोबाइल या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र ओपन करे और टाइप करे PM-Kisan Samman Nidhi सर्च करे
  • आप अधिकारी पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर पहुच जायेंगे
  • आपको OTP Based Ekyc का Option (आप्शन ) दिखीइ देगा इस पर Click ( क्लिक ) करना है |
  • अपना आधार नंबर भर कर search पर क्लिक करना है !
Pm Kisan KYC 2023
  • इमेज कोड आपके सामने आ जायेगा, इसको सर्च बोक्स में भर कर सर्च बटन पर क्लिक करना है
  • आपके मोबाइल पर एक OTP आ जायेगा , इसको OTP बोक्स में भर कर DONE कर देना है |
  • यदि आपकी सारी डिटेल्स पूरी तरीके से वैलिड होगीं तो, आपकी e-kyc पूरी हो जाएगी |

Complete Pm Kisan KYC 2023Click Here
Check Beneficiary StatusClick Here
Join Our Telegram GroupJoin Now
Official WebsiteClick Here

इसे भी पढ़ें :

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.