Search
Close this search box.
India-Post-Office-Recruitment-2022

India Post Office Recruitment 2022 |डाक विभाग में दसवीं पास 98083 पदों पर निकली सीधी भर्ती

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

अगर अब 10वीं और 12वीं के छात्र हैं तो आपके लिए खुशखबरी है India Post Office Recruitment 2022 के अंतर्गत बड़ी वैकेंसी देखने को मिल रही है जहां पर 98083 एमटीएस, पोस्ट गार्ड और मेलगार्ड पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगी।

ऐसे उम्मीदवार जो Post Office Postman Recruitment 2022 के लिए योग्यता रखते हैं और इस भर्ती की राह देख रहे थे वह इस बार अपना सपना साकार कर सकते हैं।

आज किस आर्टिकल में इस वैकेंसी से जुड़ी हर एक जानकारी दी जाएगी। जैसे कि भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, सिलेक्शन कैसे होगा, योग्यता क्या होनी चाहिए, आदि महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

India Post Office Recruitment 2022 Important Dates

Important DatesFee Details
Notification Released: 11-08-2022
Apply Online Start Date: Notified Soon
Apply Online Last Date: Notified Soon
Gen / OBC / EWS: 100/-
SC / ST / PH : 00/-
All Female: 00/-
Form Correction Last Date: Notified Soon
Admit Card: Notified Soon
Exam Date: Notified Soon
फीस पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म फिल करने के बाद किया जा सकता है जो यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग आदि से किया जा सकता है।

India Post Office Recruitment 2022 Post Details

कुल पदों की संख्या : 98083

भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022: पोस्ट के अनुसार पदों की संख्या

पद का नामपदों की संख्या
पोस्टमैन59099
मेल गार्ड1445
एमटीएस37539
कुल पद98083

भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022 : राज्यों के अनुसार पदों की संख्या

Circleपोस्टमैनमेल गार्डमल्टी टास्किंग (MTS)
Andhra Pradesh22891081166
Assam93473747
Bihar1851951956
Chattisgarh61316346
Delhi2903202667
Gujarat4524742530
Harayana104324818
Himachal Pradesh42307383
Jammu & Kashmir395401
Jharkhand88914600
Karnataka3887901754
Kerala2930741424
Madhya Pradesh2062521268
Maharashtra98841475478
North East581358
Odisha153270881
Punjab1824291178
Rajasthan2135631336
Tamil Nadu61301283361
Telangana155382878
Uttar Pradesh49921163911
Uttarakhand67408399
West Bengal52311553744
Total59099144537539

Up Gram Panchayat Sachiv Jobs 2022 | Total Post 3000

India Post Office Recruitment 2022 Eligibility Criteria

उम्र सीमा और छुट

  • अभ्यर्ती की उम्र कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम 32 साल होना चाहिए।
  • सरकारी मापदंडो के अनुसार आयु सीमा में अभ्यर्थी को छूट दी जाएगी।
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

साक्षरता

तीनों पदों के लिए छात्र यदि 10वीं और 12वीं की योग्यता ग्रहण किया है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। कैंडिडेट की दसवीं और बारहवीं किसी सरकारी संस्था अथवा सरकारी संस्था द्वारा सर्टिफाइड स्कूल /बोर्ड से होना चाहिए।

India Post Office Recruitment 2022 कैसे होगा सिलेक्शन ?

भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022 की प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से संपन्न होगी। इस प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद कैंडिडेट का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। पोस्टमैन, मेल गार्ड और एमटीएस तीनों पदों के लिए मेरिट लिस्ट अलग-अलग तैयार की जाएगी।

India Post Office Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगी। ऑफिशल नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें-

आवेदन के लिए दिए गए स्टेप को फॉलो करें-

  • सबसे पहले भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन में दी गई हर एक जानकारी ध्यान से पढ़ें इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने India Post Office Recruitment 2022 फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • फार्म में पूछे गए हर एक जानकारी सही-सही भरे।
  • यदि कोई डॉक्यूमेंट जैसे हाई स्कूल सर्टिफिकेट, इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करना हो तो उसे अपलोड कर दें।
  • डॉक्यूमेंट को अपलोड करने से पहले चेक कर ले कि क्या डॉक्यूमेंट की फाइल साइज सही है अन्यथा नहीं यदि नहीं है तो उसे पहले सही करें फिर अपलोड करें।
  • डॉक्युमेंट अपलोड करने के बाद अन्य जरूरी जानकारी भरें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आपका भारतीय डाक विभाग 2022 की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद प्रिंट आउट लेना ना भूले।

Up Police Constable Sports Quota Bharti 2022 |Total Post 534

इस प्रकार की महत्वपूर्ण जॉब अपडेट समय पर पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलें।

Apply OnlineInactive
Join Our Telegram GroupJoin Now
Official NotificationDownload
Official WebsiteClick Here
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.