Search
Close this search box.
Pan Card Se Adhaar Card Link Kaise karein

Pan Card Link To Aadhar Card : पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने के आसान तरीके

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Pan Card Link To Aadhar Card: भारत सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का काम पिछले साल से ही शुरू कर दिया था। इसके लिए सरकार ने सबको लगभग १ वर्ष का समय दिया था। इस बिच जिसने अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक कर लिया उनके 1000 रूपए बच गये। वहीँ जिन्होंने लिंक नहीं कराया उनको अब इस काम के लिए 1000 रुपये देने पड़ रहे हैं।

हालाँकि कुछ लोगों का कहना है की अब भी फ्री में Pan Card Link To Aadhar Card किया जा सकता है। आज हम इसी बार में जानेंगे की पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना कितना जरुरी है। और कैसे आप आसानी से अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं।

Pan Card Link To Aadhar Card: Overview

संस्था का नामइनकम टैक्स डिपार्टमेंट
आर्टिकल का नामPan Card Link To Aadhar Card
एलिजिबल कैंडिडेटभारतीय
पैन कार्ड जारी करने वाली संस्थाNSDL
अंतिम तिथि 31 मार्च 2023
प्रोसेसिंग फी1000 रूपये मात्र
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.incometax.gov.in/
वित्तीय वर्ष 2023 से यदि आको आधार पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो आपके साथ कई सारी समस्याएं आने वाली है। सबसे बड़ी समस्या है की आप कोई भी लेन-देन नहीं कर पायेंगे। बैंक में किसी भी प्रकार का ट्रांसेक्शन नहीं कर पायेंगे। फाइनेंस से जुडी किसी भी ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा इत्यादि।

इसी समस्या से बचने के लिए सरकार ने सबको १ साल का समय दिया था ताकि सभी लोग जरुरी बदलाव कर लें जिसके लिए ३१ मार्च तक कोई पैसा नहीं देना था लेकिन जिन्होंने नहीं किया उन्हें अब इसके लिए पैसा देना पड़ेगा। अगर आपने अभी तक बदलाव नहीं किया है तो आज ही कर लें क्युकी कब नियम बदल जाएँ हमें नहीं पता हो सकता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसकी फीस बढाकर आपसे और जुरमाना वसूल ले।

Pan Card Link To Aadhar Card: जरुरी दस्तावेज

Pan Card Link To Aadhar Card के लिए जरुई डॉक्यूमेंट में कवल आपक आधार कार्ड होने ज़रूरी है। और आपका पैन कार्ड रहना चाहिए। इन दोनो डाक्यूमेंट्स को एक दुसरे से लिंक करने के लिए आपके मोबिएल पर OTP प्राप्त होगा जिसे वेरीफाई करने के बाद आगे का प्रोसेस कर पायेंगे।

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर (आधार रजिस्टर्ड ज़रूरी नहीं लेकिन OTP आना चाहिए )

Pan Card Link To Aadhar Card: फ्री में कैसे लिंक करें।

Pan Card Link To Aadhar Card फ्री में अब लिंक नही किया जा बहुत से लोग हैं जो फ्री में लिंक करने या कम पैसे में लिंक करने का दावा कर रहे हैं लेकिन आपको बता दूँ अब यह संभव नहीं है। सरकार ने ३१ मार्च २०२३ तक फ्री में लिंक करने का समय दिया था जो समाप्त हो चुकी है। अब आपको लिंक करने के लिए 1000 रुपये देना अनिवार्य है। अगर कोई व्यक्ति फ्री में या कम पैसे में लिंक करने के दावा करता है तो इस तरह के फ्रॉड से बचें। इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना है और कहीं से भी Pan Card Link To Aadhar Card नहीं किया जा सकता है।

Aadhar Se PAN Link करने के लाभ क्या हैं?

Aadhar Se PAN Link करने के फायदे सरकार ले लिए बहुत से हैं इसीलिए सरकार ने इसको अनिवार्य कर दिया है। बहुत से लोग एक से ज्यादा पण कार्ड बनवाकर अपनी आय छुपाते थे और सरकार को टैक्स नहीं देते थे ऐसे में सरकार को और देश को नुकशान उठाना पड़ता है और सीधे तौर पर देश के विकाश में बाधा आती है।

Aadhar Se PAN Link करने के कुछ फायदे निम्नलिखित है-

  • अब एक से ज्यादा पैन कार्ड जारी नहीं किया जा सकता है।
  • धोखाधड़ी और टैक्स चोरी से बचाव होगा।
  • सरकार को टैक्स की गाड़ना में आसानी होगी और देश के विकास में मदद मिलेगा।
  • ज्यादा टैक्स का कलेक्शन होगा जिसको ट्रैक किया जा सकेगा।
  • आधार से बैंक अकाउंट लिंक होने के कारण सरकार सबके बैंक अकाउंट पर निगरानी कर पाएगी।

Aadhar Se PAN Link करने के नुकशान क्या हैं?

सरकार को आधार को पण से लिंक करने में फायदे ही फायदा है लेकिन जनता को कहीं न कहीं नुकशान भी उठाना पद सकता है। उदहारण के तौर पर आपको पैन कार्ड और आधार एक दुसरे से लिंक है। और आपके बैंक से आपका आधार कार्ड लिंक है इसी प्रकार सारे जरुरी डाक्यूमेंट्स जाती, आय, निवास से लेकर हर चीज आधार से लिंक है तो यदि आधार कार्ड की जानकारी लीक होती है तो आपका सारा डाटा लीक हो सकता है।

दुसरे शब्दों में सरकार जब चाहे आपके खाते में निगरानी कर सकती है। आपका पूरा डाटा अब सरकार के कण्ट्रोल में है। हालाँकि ऐसा होने की संभावना कम है की आपके खाते की जाँच सरकार आपके जानकारी के बगैर करे लेकिन दर तो रहता ही है।

Aadhar Se PAN Link कैसे करें ?: क्या है प्रक्रिया

आधार कार्ड लिंक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर जायें।
  • होमपेज पर आपको Link adhaar card status पर क्लिक करें।
Link adhaar card status
  • अगले पेज पर अपना आधार कार नंबर एंड पैन कार्ड नंबर डालें। और Verify Link Adhar Status पर क्लिक करके लिंक स्टेटस चेक कर सकते हैं।
image 2
  • अगर आपका आधार कार्ड लिंक नहीं है तो Link Adhaar पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया को फॉलो करें।
Pan Card Link To Aadhar Card
  • अगले स्टेप में अपना पैन नंबर और आधार नंबर डालें।
image 4
  • इसके बाद Continue to Pay Through e-Pay Tax पर क्लिक करें।
image 5
  • अगले स्टेप में अपना पैनकार्ड नंबर कन्फर्म करें और मोबाइल नंबर दर्ज करें ताकि OTP प्राप्त हो सके।
image 6
  • OTP वेरीफाई करने के बाद आपके सामने E-Pay Tax का नया पेज ओपन होगा ! जहाँ पर आपक Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ना है !
  • इसके बाद Income Tax के आप्शन को सेलेक्ट करें !
  • इयर (2023-24) और Other Reciepts 500 आप्शन सेलेक्ट करें !
  • अगले पेज पर पहले से 1000 अमाउंट भरा हुआ मिल जाएगा Continue पर क्लिक करें !
image 7
  • अगले पेज पर आप पेमेंट गेटवे सेलेक्ट करके डेबिट कार्ड से पेमेंट कर दें !
  • पेमेंट कम्पलीट होने के बाद आपको 1 हफ्ते के अन्दर pan card to adhaar card link status प्राप्त हो जाएगा !

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.