Search
Close this search box.
Railway-RRC-ER-Apprentice-Recruitment-2022-Total-Post 3115

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022 रेलवे में अपरेंटिस करने का सुनहर मौका

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

अगर आप ITI के छात्र है और अपरेंटिस करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है जो RRC (Railway Recruitment Board) की तरफ से आया है। RRC ने कुल 3115 पोस्ट के लिए ऑनलाइन भर्ती निकाली है।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 सितम्बर से शुरू हो चूका है। अगर आपके पास कम से कम क्लास 8th की साक्षरता है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में इस भर्ती से जुडी हर जानकारी उपलब्ध है।

कब शुरू हो रही है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

Important DatesApplication Fee Details
Notification Publish Date: 29-09-2022Gen / OBC / EWS: 100 Rs.
Online Registration Date: 30-09-2022SC / ST / PH : 00 Rs.
All Category Female: 00 Rs.
Apply Online Last Date : 29-10-2022
Exam Date: मेरिट के आधार पर
फीस पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म फिल करने के बाद किया जा सकता है जो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग आदि से किये जा सकता है।

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022 Categorywise Post Details

लोकेशनकेटेगरी & पोस्टकुल पोस्ट
Howrah DivisionUR- 267 EWS- 66 SC- 99 ST- 49 OBC- 178659
Liluah WorkshopUR-249 EWS- 61 SC- 92 ST- 45 OBC- 165612
Sealdah DivisionUR- 179 EWS- 44 SC- 66 ST- 33 OBC- 118440
Kanchrapara WorkshopUR- 76 EWS- 19 SC- 28 ST- 14 OBC- 50187
Malda DivisionUR- 57 EWS- 14 SC- 20 ST- 10 OBC- 37138
Asansol WorkshopUR- 167 EWS- 41 SC- 62 ST- 30 OBC- 112412
Jamalpur WorkshopUR- 267 EWS- 67 SC- 100 ST- 51 OBC- 181667
Total Post3115

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022 की क्या है पात्रता

उम्र सीमा और छुट

  • कैंडिडेट की उम्र कम से कम 15 साल पर कट ऑफ जारी होने तक अधिकतम 24 साल होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट के उम्र का वेरिफिकेशन हाई स्कूल मार्कशीट के आधार पर किया जाएगा।
  • SC/ST कैंडिडेट की उम्र में 5 साल की छुट
  • OBC कैंडिडेट की उम्र में 3 साल की छुट
  • दिव्यांग कैंडिडेट की उम्र में 10 साल की छुट

साक्षरता

  • उम्मीदवार को 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ, किसी मान्यता प्राप्त स्कूल द्वारा साक्षर होना चाहिए।
  • कुछ पोस्ट के लिए कम से कम साक्षरता 8th रखी गयी है साथ में NCVT द्वारा सर्टिफाइड किसी संस्था से ITI होना ज़रूरी है।
  • एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट ()

मेडिकल फिटनेस

  • कैंडिडेट मेडिकली फिट होना चाहिए।
  • कैंडिडेट की फिटनेस टेस्ट के दौरान मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर आना है।
  • फिटनेस सर्टिफिकेट किसी सर्टिफाइड सरकारी डॉक्टर के द्वारा जारी किया गया होना चाहिए।

Candidates Selection Methods

कैंडिडेट का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट साक्षरता के आधार पर बनाया जाएगा। जिस पोस्ट के लिए कम से कम योग्यता क्लास 10th है उनकी मेरिट लिस्ट क्लास 10th के आधार पर की जायेगी।

और वो पोस्कैंट जिनके लिए कैंडिडेट के पास कम से कम 8th की योग्यता है उनकी मेरिट लिस्ट क्लास 8th के आधार पर की जायेगी।

दो उम्मीदवारों के समान अंक होने की स्थिति में, अधिक आयु वाले उम्मीदवार को ही वरीयता दी जायेगीं। यदि जन्म तिथि भी समान है, तो उम्मीदवार जिसने 8वीं कक्षा की परीक्षा पहल्रे उत्तीर्ण की है उसे ही वरीयता दी जाएगी

खाद्य विभाग में निकली बंपर भर्ती | अभी करें आवेदन: अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2022

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022 कैसे करें ऑनलाइन आवेदन।

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022 Registration Process
  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें https://er.indianrailways.gov.in/
  • अथवा निचे दिए गये लिंक अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • अपना ट्रेड चुनें और अगर दिव्यांग हैं तो हाँ अन्यथा नहीं पर क्लिक कर आगे बढें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में हर जानकारी सही से फिल करें।
  • अपना मोबाइल नंबर, ईमेल, पर्सनल जानकरी सही से भरें।
  • जानकारी भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर OTP जाएगा।
  • OTP वेरीफाई करें।
  • आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो गया है।
  • अपनी पसंदीदा यूनिट चुनिएँ। (एक से जायद हो सकते है जो सबसे ज्यादा पसंद हो उसे पहले रखें)
  • इसके बाद अपना डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें जैसे पासपोर्ट साइज़ फोटो, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, सिग्नेचर आदि।
  • अंत में अगर आप पेमेंट कर दें। और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • बधाई हो आपका फॉर्म भरा जा चूका है।
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.