Search
Close this search box.
Railway-Southern-Region-Apprentice-2022

Railway Southern Region Apprentice 2022 |Total Post 3150

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

अगर आप 10वीं और 12वीं के छात्र हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। Railway Southern Region Apprentice 2022 की तरफ से 3150 पोस्ट के लिए ऑनलाइन भर्ती निकाली है।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर से शुरू हो चूका है। अगर आपके पास क्लास 10th और ITI की साक्षरता है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में इस भर्ती से जुडी हर जानकारी उपलब्ध है।

कब शुरू हो रही है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

Important DatesApplication Fee Details
Notification Publish Date: 29-09-2022Gen / OBC / EWS: 100 Rs.
Online Registration Date: 01-10-2022SC / ST / PH : 00 Rs.
All Category Female: 00 Rs.
Apply Online Last Date : 31/10/2022 शाम 5 बजे तक।
Exam Date: मेरिट के आधार पर
फीस पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म फिल करने के बाद किया जा सकता है जो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग आदि से किया जा सकता है।

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022 Categorywise Post Details

Total Post: 3150

Carriage Work, Perambur (Freshers)

a) Carriage & Wagon Works, Perambur

Fitter80
Welder60
Painter40
Total Post180

b) Railway Hospital/Perambur (Medical Laboratory Technician)

MLT ( Radiology )6
MLT ( Pathology )16
MLT( Cardiology )18
Total Post 40

Carriage Work, Perambur (EX-ITI)

a) CARRIAGE & WAGON WORKS, PERAMBUR

Carpenter58
Fitter240
MMV60
Painter80
PASAA40
Machinist60
Welder (G&E)180
Total Post718

b) ELECTRICAL WORKSHOP/PERAMBUR

Electrician150
Electronic Mechanic20
PASSA20
R&AC30
Wireman40
Total Post260

Central Workshop, Golden Rock (ITI Candidates)

A) Central Workshop/Ponmalai

Fitter81
Welder56
Machinist19
Electrician34
DSL Mechanic44
Refrigeration &
AirConditioningMechanic
22
MMV3
Electronics2
PASSA25
Painter32
Trimmer24
Total Post342

B) Iruchirappalli Devision

Fitter33
Welder2
DSL Mechanic21
Electrician44
PASSA20
Electronics Mechanic25
Total Post145

C) Madurai Division

Refrigeration & Air Conditioning10
PASSA30
Total Post40

Signal & Telecommunication Workshop / Podanur

A) Freshers Categories (S&T Workshop/ Podanur) Division

Fitter20
Total Post20

B) Signal & Telecommunication workshop / Podanur, Coimbatore

Fitter23
Turner06
Machinist06
Welder10
Electrician04
Electronics Mechanics03
COPA07
Total Post59

C) Trivandrum Division

Welder (Gas & Electric)40
Electrician120
Fitter100
Carpenter20
Electronics Mechanics36
Plumber10
Painter (General)20
Diesel Mechanic30
Draughtsman (Civil)10
Total Post386

D) Palakkad Division

Plumber46
Carpenter42
Welder (Gas & Electric)76
Painter23
Electrician147
Fitter(Electrical)55
Fitter(Mech60
COPA59
Black Smith31
Brick Layer10
Refrigeration and AC
Mechanic
14
Electronics Mechanics36
ICTSM(Information &
communication technology
system maintenance)
07
Instrument Mechanic21
SSA (Stenographer &
Secretarial Assistant)
40
Desktop publishing operator20
Front office Assistant (FOA)13
Total Post700

E) Salem Division

Electrician15
Turner15
Welder (Gas & Electric)15
Wireman12
Fitter20
Diesel Mechanic12
Machinist10
COPA10
Carpenter10
Total Post119

Railway Southern Region Apprentice 2022 की क्या है पात्रता

उम्र सीमा और छुट

  • कैंडिडेट की उम्र कम से कम 15 साल और कट ऑफ जारी होने तक अधिकतम 24 साल होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट के उम्र का वेरिफिकेशन हाई स्कूल मार्कशीट के आधार पर किया जाएगा।
  • SC/ST कैंडिडेट की उम्र में 5 साल की छुट
  • OBC कैंडिडेट की उम्र में 3 साल की छुट
  • दिव्यांग कैंडिडेट की उम्र में 10 साल की छुट

साक्षरता

Fresher & Ex-ITI

  • उम्मीदवार को 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ, किसी मान्यता प्राप्त स्कूल का बोर्ड द्वारा साक्षर होना चाहिए।
  • साथ ही साथ कैंडिडेट के पास NCVT द्वारा सर्टिफाइड किसी संस्था से संबंधित स्ट्रीम में ITI होना ज़रूरी है।
  • उम्मीदवार को 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए।

मेडिकल फिटनेस

  • कैंडिडेट मेडिकली फिट होना चाहिए।
  • कैंडिडेट की फिटनेस टेस्ट के दौरान मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर आना है।
  • फिटनेस सर्टिफिकेट किसी सर्टिफाइड सरकारी डॉक्टर के द्वारा जारी किया गया होना चाहिए।

Candidates Selection Methods

कैंडिडेट का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। यह मेरिट हाई स्कूल मार्क्स का 50% और संबंधित ITI ट्रेड में प्राप्त मार्क्स दोनों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जिससे कैंडिडेट का सिलेक्शन तय होगा।

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022 रेलवे में अपरेंटिस करने का सुनहर मौका

Railway Southern Region Apprentice 2022 की सैलरी कितनी होगी?

यह अप्रेंटिस अगले फ्रेशर्स के लिए 2 सालों के लिए और एक्स आईटीआई कैंडिडेट के लिए 1 सालों की है। इसके पूर्ण होने तक सरकार हर महीने आपको स्टिपेन्ड देगी।

यह स्टिपेन्ड 1500/- रुपए से शुरू हो रहा है और अधिकतम 5500/- रुपए मिलेंगे।

यह अपरेंटिस कंप्लीट होने के बाद सरकार की कोई गारंटी नहीं बनती है कि आपको आगे नौकरी मिलेगी अथवा नहीं।

Railway Southern Region Apprentice 2022 कैसे करें ऑनलाइन आवेदन।

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें https://sr.indianrailways.gov.in/
  • अथवा निचे दिए गये लिंक अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यूनिट सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद फ्रेशर या एक्स-आईटीआई चुने।
  • अगले स्टेप में अपना डिवीजन और ट्रेड चुने।
Railway Southern Region Apprentice 2022 कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
  • अब Proceed To Next Page पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  • अगले पेज पर नीचे स्क्रॉल करें फिर ☑️ पर क्लिक करके Click Here To Fill Appplication Form पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में हर जानकारी सही से फिल करें।
  • अपना मोबाइल नंबर, ईमेल, पर्सनल जानकरी सही से भरें।
  • जानकारी भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर OTP जाएगा।
  • OTP वेरीफाई करें।
  • आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो गया है।
  • इसके बाद अपना डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें जैसे पासपोर्ट साइज़ फोटो, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, सिग्नेचर आदि।
  • अंत में अगर आप पेमेंट कर दें। और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • बधाई हो आपका फॉर्म भरा जा चूका है।
Apply OnlineClick Here
Login Click Here
आज ही हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करेंJoin Now
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.