Search
Close this search box.
RRC-WCR-Apprentice-Recruitment-2022

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 | रेलवे अप्रेंटिस के 25 अधिक किस पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022: अगर आप आईटीआई कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे की तरफ से 2521 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार जिनके पास क्लास 10th एवं आईटीआई की डिग्री है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही जल्द शुरू कर दी जाएगी। आज के इस आर्टिकल में RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 के बारे में विस्तार से बात करेंगे ताकि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या ना रहे।

अगर आप किसी भी प्रकार की गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमें टेलीग्राम पर ज्वाइन कर सकते हैं और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 : Overview

संस्था का नामरेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC)
Advt No03/2022
आर्टिकल का नामRRC WCR Apprentice Recruitment 2022
योग्य छात्रकक्षा 10 ITI के विद्यार्थी
कुल पदों की संख्या2521 पद
स्टाइपेंड₹10000
आवेदन की अंतिम तिथि12 दिसंबर 2022
सिलेक्शन प्रोसीजरमेरिट के आधार पर
ऑफिसियल वेबसाइटwcr.indianrailways.gov.in

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 Important Dates & Fees

Important DatesFee Details
Notification Released: 17-11-2022
Apply Online Start Date: 18-11-2022
Apply Online Last Date: 17-12-2022
Gen / OBC / EWS: 100/-
SC / ST / PH : 00/-
SC/ST Female: 00/-
Admit Card: Notified Soon
Exam Date: Notified Soon
फीस पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म फिल करने के बाद किया जा सकता है जो यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग आदि से किया जा सकता है।

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 Tradewise Post Details

कुल पदों की संख्या: 2521

TradeJBPBPLKotaWRSCRWS BPLHQ JBP
Electrician240891130160
Fitter2991617670450
Diesel Mechanic02200020
Welder Gas & Electric50316266270
Machinist05121210030
Turner060120020
Wireman162613000
Mason Building & Construction303258000
Carpenter3215700200
Painter General19147111090
Florist & Landscaping1000000
Pump Operator Cum Mechanic2500000
Horticulture Assistant1000000
Electronics Mechanic3010011000
Information & Communication Technology System Maintenance10060000
COPA485020030614
Stenographer Hindi12070900306
Steno English0306090030
Apprentice Food Production General0200000
Apprentice Food Production Vegetarian0200000
Apprentice Food Production Cookery0500000
Digital Photographer0100000
Computer Network Technician0400000
Secretarial Assistant01010000
Health Sanitary Inspector0500000
Digital Laboratory Technician0400000
Material Handling Equipment Mechanic Cum Operator0500000
AC Mechanic0700000
Blacksmith Laundry Man101367000
Cable Jointer0060000
Draughtsman Civil01400010
Draughtsman Mechanic00040010
Surveyor0010000
Plumber00780060
Sewing Technology0000050
Mechanic Motor Vehicle0000050
Mechanic Tractor0000040
Architectural  Assistant0010000

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 Division-Wise Post Details

WCR Unit / Division NameTotal Post
JBP Division884
BPL Division614
Kota Division685
WRS Kota160
CRWS BPL158
HQ JBP20

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 Eligibility Criteria

उम्र सीमा और छुट

  • अभ्यर्ती की उम्र कम से कम उम्र 15 साल और अधिकतम 24 साल होना चाहिए।
  • सरकारी मापदंडो के अनुसार आयु सीमा में अभ्यर्थी को छूट दी जाएगी।
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

साक्षरता

  • अभ्यर्थी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10th की परीक्षा कम से कम 50% मार्क्स के साथ में सफलतापूर्वक पास होना चाहिए।
  • साथ ही साथ NCVT / SCVT द्वारा प्रमाणित किस स्थान से ITI की डिग्री होना आवश्यक है।
  • डिग्री, डिप्लोमा एवं इंजीनियरिंग के छात्र ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र नहीं है।

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 Selection Procedure

अभ्यर्थी का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट की गणना हाई स्कूल मार्कशीट एवं आईटीआई दोनों के आधार पर की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 Salary

सिलेक्शन के पश्चात अभ्यर्थी को हर महीने ₹10000 स्टाइपेंड दिए जाएंगे।

WCL Apprentice Recruitment 2022 |Total Post 1261 आज ही करें आवेदन

India Post Recruitment 2022 | 12वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा मौका 188 पदों पर होगी पोस्टमैन एवं अन्य पदों पर भर्ती

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022
  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक मिल जाएगा।
  • लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में हर एक जानकारी सही-सही करें।
  • फॉर्म भरते समय दस्तावेज की जांच कर ले जो भी दस्तावेज अपलोड करना है उस में दी गई जानकारी सही होना आवश्यक है।
  • इसके बाद दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपलोड करने के बाद फाइनल सबमिट करें और फीस पेमेंट कर दें।
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

RegistrationClick Here
Apply OnlineClick Here
Join Our Telegram GroupJoin Now
Official NotificationDownload
Official WebsiteClick Here

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 Important Questions

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू हो रही है ?

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18/11/2022 से शुरू हो चुकी है और यह अगले महीने 17/11/2022 तक चलने वाली है

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 के ऑनलाइन आवेदन की फीस कितनी है?

जनरल कैंडिडेट को ₹100 भुगतान करना है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /दिव्यांग /महिला कैंडिडेट को कोई भी फीस नहीं देना है।

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

17 दिसंबर 2022 तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया की जा सकती है।

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 के लिए कौन-कौन ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ?

RRC WCR Apprentice Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन वह कर सकते हैं जिन्होंने कक्षा 10 कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हैं साथ में आईटीआई की डिग्री होना आवश्यक है।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.