Search
Close this search box.
SBI-ATM-Pin-Generation-Kaise-Karein

SBI ATM Pin Generation Kaise Kare

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

SBI ATM Pin Generation Kaise Kare: स्टेट बैंक ऑफ हमारे देश का सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक का यूजर बेस और बैंकों की तुलना में काफी अधिक है। फिर भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हर तरह की सर्विसेज देने में सबसे आगे है। ज्यादातर लोग अपना बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ही खुलवाना पसंद करते हैं।

एटीएम कार्ड हम सब लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब पहली बार बैंक से एटीएम कार्ड प्राप्त होता है तो हमें एटीएम का पिन नहीं दिया जाता है। इसका कारण है सिक्योरिटी एटीएम पिन कार्ड एक बहुत ही गोपनीय पासवर्ड होता है जिससे आपके खाते से लेन-देन किया जा सकता है इसी कारण बैंक द्वारा डायरेक्ट पिन नहीं दिया जाता बल्कि आप उसे नजदीकी एटीएम मशीन से जाकर के जनरेट कर सकते हैं।

कुछ समय पहले एटीएम पिन कार्ड के साथ मिल जाया करते थे लेकिन ऐसे में इस बात का खतरा बना रहता था की बैंक की कर्मचारी इसका दुरुपयोग कर सकते थे और कुछ मामलों में ऐसा पाया भी गया था इसके कारण अब यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक कर दिया गया है आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे SBI ATM Pin Generation Kaise Kare और दूसरे कौन से ऐसे तरीके हैं जिनके द्वारा हम एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। अगर आप इस तरह की जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

SBI ATM Pin Generation कितने प्रकार से किया जा सकता है ?

SBI ATM Pin Generation के कम से कम चार तरीके हैं जिनसे एटीएम पिन बनाया जा सकता है-

  • SMS Banking
  • Internet Banking
  • Nearest ATM Machine
  • IVR Customer Support

मोबाइल SMS द्वारा एटीएम पिन कैसे जनरेट करें

ध्यान रखने योग्य बातें

  • मैसेज बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से करना है।
  • एटीएम कार्ड के अंतिम 4 डिजिट ध्यान से भरें।
  • S.m.s. को सावधानीपूर्वक टाइप करें।

प्रक्रिया: मोबाइल से एटीएम पिन जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिए-

  • बैंक में दिए गए मोबाइल नंबर के द्वारा PIN<space>ATM card का अंतिम चार नंबर<space>बैंक अकाउंट का अंतिम चार नंबर SMS में टाइप करें।
  • यह जानकारी सही है तो 567676 नंबर पर SMS भेज दीजिए।
  • S.m.s. भेजने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा एक ओटीपी आ जाएगा। यह ओटीपी अगले 24 घंटे तक मान्य होता है।
  • नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाकर इस ओटीपी का इस्तेमाल करके आप SBI ATM Pin Generation कर सकते हैं।

SBI ATM Pin Generation By ATM Machine

एटीएम पिन का जनरेशन केवल संबंधित बैंक के एटीएम मशीन से ही होता है यदि आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम मशीन से पिन जारी करना चाहेंगे तो जारी नहीं कर सकते यदि एसबीआई का बैंक अकाउंट है तो आपको पिन जनरेशन के लिए एसबीआई की एटीएम मशीन पर जाना होगा। अपने नजदीकी एसबीआई के एटीएम मशीन पर जाकर अपना एटीएम पिन इस प्रकार जनरेट कर सकते हैं-

ऑफिसियल वेबसाइट : https://sbi.co.in/web/personal-banking/information-services/kyc-guidelines/atm-services

  • सबसे पहले अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन पर एटीएम कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ जाएं।
  • एटीएम मशीन में कार्ड को स्वाइप करें।
  • कार्ड स्वाइप करने के बाद अपनी भाषा चुनें उदाहरण के लिए हिंदी अथवा English
  • इसके बाद 10 से लेकर 99 के बीच कोई भी अंक डालकर Yes पर क्लिक करें।
  • अगले स्टेप में Pin Generation की ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना Account Number एंटर करें।
  • यदि अकाउंट नंबर सही है तो Press if Correct पर क्लिक करें।
  • अगली स्टेट में अपना 10 अंकों का बैंक में Registerd Mobile Number डालें और Press if Correct पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Confirm के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा OTP भेज दिया जाएगा जिसकी वैलिडिटी अगले 24 घंटे तक होती है इस ओटीपी का इस्तेमाल करके आप अपना एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।
  • अब पुनः अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करिए और 10 से लेकर 99 तक की प्रक्रिया दोहराए।
  • अगले स्टेप में मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को एंटर करें।
  • ओटीपी इंटर करने के बाद आपको Banking पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद स्क्रीन पर बाएं तरफ उपस्थित Pin Change के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बादअपने मनपसंद का Four-Digit का एटीएम पिन एंटर करें।
  • Confirm करने के लिए दुबारा वही पिन डालें और Confirm बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका एटीएम पिन जनरेट हो जाएगा।

एटीएम पिन सही है अथवा जनरेट हुआ है या नहीं इसकी पुष्टि के लिए आप तुरंत अपने एटीएम कार्ड को स्वाइप करके बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।

SBI YONO ATM Pin Generation Process

एसबीआई एटीएम के अलावा SBI YONO ATM Pin Generation एटीएम पिन जनरेट करने का सबसे अच्छा तरीका है। लेकिन इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग चालू होना चाहिए। यदि आपका इंटरनेट बैंकिंग सर्विस चालू है तो एटीएम पिन जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं –

SBI ATM Pin Generation Kaise Kare
  • सबसे पहले SBI YONO ऐप डाउनलोड करें जो आपको प्ले स्टोर से मिल जाएगा।
  • अपना इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • SBI YONO ऐप में Service Request के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ATM /Debit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • कंफर्म करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड डालें।
  • इसके बाद अपने एटीएम कार्ड की डिटेल सबमिट करें। जैसे-कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट आदि।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी को वेरीफाई करें।
  • ओटीपी वेरीफाई होने के बाद एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : PNB ATM Pin Generation Online

IVR Customer Support के द्वारा SBI ATM Pin Generation कैसे करें

कस्टमर सपोर्ट द्वारा SBI ATM Pin Generation के लिए एसबीआई बैंक द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिस पर कॉल करके अपने एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया में एटीएम पिन जनरेट करने के लिए अंत में आपको नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना पड़ेगा इस प्रक्रिया के द्वारा केवल मोबाइल पर ओटीपी भेजने तक की सहायता दी जाती है। और जैसा कि मैंने आपको बताया ओटीपी अगले 24 घंटे के लिए होता है तो इस ओटीपी का इस्तेमाल करके आप अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाकर अपना SBI ATM Pin Generation कर सकते हैं।

कस्टमर सपोर्ट द्वारा ओटीपी जनरेट करने के लिए आप इस नंबर पर 18008253800 या 1800112211 कॉल कर सकते हैं। कॉल के दौरान आपसे आपके डेबिट कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि देने को बोला जाएगा।

दोनों जानकारी देने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा जिसका इस्तेमाल पिन जनरेशन के लिए कर सकते हैं।

निष्कर्ष

एसबीआई एटीएम पिन जनरेशन आर्टिकल का पूरा उद्देश्य था कि यदि आपको बैंक द्वारा नया एटीएम कार्ड जारी किया गया है तो उसका पिन कैसे जनरेट कर सकते हैं। इस आर्टिकल में एटीएम पिन जनरेट करने के 4 तरीके बताए गए इनमें से कोई भी एक तरीका इस्तेमाल करके आप अपने एटीएम का पिन कोड जनरेट कर सकते हैं।

आशा करता हूं आपको आर्टिकल समझ आया होगा और आपके प्रश्न का समाधान करने में हम सक्षम हो पाए होंगे धन्यवाद !

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.