Search
Close this search box.
SSC-GD-New-Vacancy-2023

SSC GD New Vacancy 2023 | General Duty Constable के पदों पर निकली बम्पर भर्ती !

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

दोस्तों SSC की तरफ से एक बड़ी भर्ती निकाली गई है। यदि आप किसी भी तरह की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे तो आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का यह एक सुनहरा मौका हो सकता है।

हम बात कर रहे हैं SSC GD New Vacancy 2023 के बारे में। एसएससी की तरफ से जनरल जीडी कांस्टेबल के लिए बड़ी भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए योग्य है SSC GD Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर 2022 से कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया अगले 1 महीने तक चलने वाली है। 30 नवंबर 2022 तक SSC GD Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

आपको बता दें कि एसएससी की तरफ से जीडी के लिए 24 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र के लिए आज के समय में इससे अच्छा मौका कुछ नहीं हो सकता है तो आज ही आवेदन करें।

इस आर्टिकल में इस भर्ती से जुड़ी हर एक जानकारी दी गई है जिससे कि आप SSC GD New Vacancy 2023 का ऑनलाइन आवेदन सही तरीके से कर पाए और लाभ उठा पाए।

और इस तरह की ताजा सरकारी नौकरी की जानकारी अगर आप अपने मोबाइल फोन में पाना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलें

SSC GD New Vacancy 2023 – Overview

संस्था का नामStaff Selection Commission
वैकेंसी का नामConstable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, Rifleman (GD) in
Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2022
आर्टिकल का नामSSC GD New Vacancy 2023
आवेदन हेतु योग्य छात्र10th Pass
कुल पदों की संख्या18527 पद
जॉब लोकेशनआल इंडिया
आवेदन की अंतिम तिथि30-11-2022 (11:00 Pm)
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://ssc.nic.in

SSC GD New Vacancy 2023 Impoartant Date & Fee Info

Important DatesFee Details
Notification Released: 27-10-2022
Apply Online Start Date: 27-10-2022
Apply Online Last Date: 30-11-2022(11:00 PM)
Gen / OBC / EWS: 100/-
SC / ST / PH : 00/-
Ex-Servicemen/ Female: 00/-
Offline Challan Last Date:30-11-2022(11:00 PM)
Fee Payment Last Date: 01-12-2022(11:00 PM)

Admit Card: Notified Soon
Exam Date: Notified Soon
फीस पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म फिल करने के बाद किया जा सकता है जो यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग और ऑफलाइन चालान आदि से किया जा सकता है।

SSC GD New Vacancy 2023 Post Details

कुल पदों की संख्या: 24,369

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए पदों की संख्या – Part-1

डिपार्टमेंट का नामपदों की संख्या
BSF8,922
CISF90
CRPF8,380
SSB1,041
ITBP1,371
AR1,697
SSF78
पदों की कुल संख्या21,579

महिला अभ्यर्थियों के लिए पदों की संख्या -Part-1

डिपार्टमेंट का नामपदों की संख्या
BSF1575
CISF10
CRPF531
SSB243
ITBP242
AR0
SSF25
पदों की कुल संख्या2626

पार्ट वन में महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट के कितने पोस्ट खाली है इसकी जानकारी दी गई नीचे पार्ट 2 में हम कैटेगरी के अनुसार पोस्ट की जानकारी देखेंगे। इसके लिए महिला या पुरुष दोनों अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं Part-1 और Part -2 दोनों को मिलाकर कुल पदों की संख्या 24369 होगी।

Vacancy Details For All Category: Part-2

Category GENEWSOBCSCSTपदों की कुल संख्या
NCB6723382511164

SSC GD Syllabus in Hindi PDF Download 2022-23| एसएससी जीडी सिलेबस कैसे करें डाउनलोड

SSC GD New Vacancy 2023 Eligibility Criteria

उम्र सीमा और छुट

  • अभ्यर्ती की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 23 साल होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2023 तक 18 साल पूर्ण हो जानी चाहिए।
  • साधारण स्थिति में अभ्यर्थी की जन्म तिथि 2 फरवरी 2000 और 1 जनवरी 2005 के बीच होना चाहिए।
  • यदि व्यक्ति को आयु में छूट प्राप्त हुआ है तो उसकी जन्मतिथि 2 जनवरी 1997 से पहले नहीं होना चाहिए।
  • सरकारी मापदंडो के अनुसार आयु सीमा में अभ्यर्थी को छूट दी जाएगी।
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

साक्षरता

  • वह अभ्यर्थी जिसने भी हाई स्कूल की परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा प्रमाणित संस्था अथवा किसी सरकारी संस्था से प्राप्त किया है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
  • वह अभ्यर्थी जिन्होंने एनसीसी में भाग लिया है और सर्टिफिकेट-A, सर्टिफिकेट-B, सर्टिफिकेट-C मे से कोई भी सर्टिफिकेट हासिल किया है तो उन्हें बोनस मार्क्स दिए जाएंगे।

SSC GD New Vacancy 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

आवेदन करने के पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी को अपना प्रोफाइल क्रिएट कर रहा है। जिसे हम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कह सकते हैं। प्रोफाइल बन जाने के बाद अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर लेना है उसके बाद SSC GD New Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

SSC GD New Vacancy 2023 कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर दाएं तरफ New User ? Register Now केलिंक पर क्लिक करें।
SSC GD New Vacancy 2023 Registration
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरना आवश्यक है।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगले 3 चरणों में कंप्लीट होगी, पहले चरण में आपको बेसिक जानकारी भरना है जिसमें अभ्यर्थी का नाम , माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, हाई स्कूल रोल नंबर और आदि भरना है।
  • पहले चरण को कंप्लीट करने के बाद दूसरे चरण में आपको एडिशनल जानकारी भरनी है जैसे कि आप अपना एग्जाम सेंटर कहां चुनना चाहते हैं, आपकी हायर क्वालिफिकेशन क्या है आदि जानकारी भरने के बाद आगे बढ़ना है।
  • अंतिम और तीसरे चरण में फोटो और सिग्नेचर अपलोड करके डिक्लेरेशन के चेक बॉक्स को ✅ चेक करना है। और कैप्चा भरकर फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने से पहले इससे जुड़ी हर एक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर ले। उसके बाद ही फोटो सिग्नेचर अपलोड करें गलत फोटो और सिग्नेचर अपलोड होने की स्थिति में आप का फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।

SSC GD New Vacancy 2023: सिलेक्शन की प्रक्रिया

एसएससी जीडी की वैकेंसी में सिलेक्शन पाने के लिए कैंडिडेट को नीचे दिए गए हर एक एग्जाम और टेस्ट को पास करना होगा-

  1. CBT (Computer Based Test)
  2. PET (Physical Eligibility Test)
  3. PST (Physical Standard Test)
  4. Medical Test
  5. Document Verification

Computer Based Test Details

एसएससी जीडी के इस परीक्षा में कंप्यूटर आधारित प्रश्नों का लेबल हाई स्कूल के आधार पर होगा। इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जिस को हल करने के लिए अभ्यर्थी को 1 घंटे का समय दिया जाएगा हर एक प्रश्न के लिए अभ्यर्थी को दिए जाएंगे और यदि कोई प्रश्न होता है तो नेगेटिव मार्क्स भी काटे जाएंगे।

विषयप्रश्नों की संख्याकुल मार्क्स
General Intelligence and Reasoning2040
General Knowledge and General Awareness2040
Elementary Mathematics2040
English/ Hindi2040
कुल80 160

Physical Eligibility Test (PET) Criteria

इस टेस्ट के अंतर्गत अभ्यर्थी को दौड़ लगानी है जिसमें महिला और पुरुष दोनों को भाग लेना है। महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियों के लिए दौड़ की समय और दूरी अलग-अलग रखी गई है। पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल को जरूर पढ़ें।

Running- लद्दाख को छोड़कर अन्य सभी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए।

अभ्यर्थीदूरी (किमी)समय
पुरुष5 किलोमीटर24 मिनट
महिला1.6 किलोमीटर8:30 मिनट

Running- लद्दाख के अभ्यर्थियों के लिए।

अभ्यर्थीदूरी (किमी)समय
पुरुष1.6 किलोमीटर6 मिनट
महिला800 मीटर4 मिनट

Physical Standard Test (PST) Criteria

इस टेस्ट में अभ्यर्थी की हाइट और सीने की जांच की जाएगी। यदि अभ्यर्थी या टेस्ट पास कर देता है तो वह मेडिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई हो जाएगा।

अभ्यर्थीलंबाई (सेमी)सीना
पुरुष170 सेंटीमीटरबिना फुलाए: 80 सेमी
महिला157 सेंटीमीटरफुलाने के बाद : 85 सेमी

Medical Test

अभ्यर्थी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, PET और PST पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। मेडिकल टेस्ट के दौरान कैंडिडेट को नीचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट लेकर आना आवश्यक है।

  • हाईस्कूल और इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • एनसीसी सर्टिफिकेट (एनसीसी कैंडिडेट के लिए)
  • जाति प्रमाण पत्र

Document Verification

अंत में कैंडिडेट का डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाएगा यदि हर एक डॉक्यूमेंट सही पाया जाता है तो कैंडिडेट का सिलेक्शन हो जाएगा।

SSC GD New Vacancy 2023 Cut-off

कंप्यूटर आधारित एग्जाम में हर एक छात्र को नीचे दिए गए लिस्ट के अनुसार मार्क्स लाना है। यदि कैंडिडेट इससे कम मार्क्स पाते हैं तो उनका सिलेक्शन नहीं हो पाएगा और वह अगले स्टेज PET और PST के लिए नहीं भेजे जाएंगे।

  • UR: 30%
  • OBC/EWS: 25%
  • All other categories: 20%

Apply OnlineClick Here
Join Our Telegram GroupJoin Now
Official NotificationDownload
Official WebsiteClick Here

SSC GD New Vacancy 2023 Most Asked Questions

अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कितनी छूट मिलेगी?

एसएससी जीडी की नई वैकेंसी में SC/ST अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट, OBC अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट, Ex-serviceman अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट और वह बैठे जिनके माता-पिता 1984 के दंगों में मारे गए थे यदि वह जनरल कैटेगरी के महत्व उन्हें 5 साल की छूट, पिछड़े वर्ग के हैं तो 8 साल और अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति की है तो 10 सालों की छूट मिलेगी।

फोटोग्राफ की साइज क्या होनी चाहिए?

फोटोग्राफ अपलोड करते समय किन बातों का ध्यान दें-
1. फोटोग्राफ की साइज 20kb से 50 kb के बीच के बीच होना चाहिए।
2. फोटोग्राफ जेपीजी(jpg/JPEG) फॉर्मेट में होना चाहिए।
3. फोटोग्राफ 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।
4. फोटोग्राफ मैं चेहरा कैमरे के सामने होना चाहिए।
5. फोटोग्राफ का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए।

एसएससी जीडी की परीक्षा ऑफलाइन होगी या ऑनलाइन?

एसएससी जीडी की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी। इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए कुल160 अंक निर्धारित किए गए हैं। इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थी को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.