Search
Close this search box.
TRAI-New-Rules-And-Regulations-For-All-Telecom-Companies

TRAI ने दिए नए आदेश: हर कंपनी को रखना होगा 30 दिनों वाला प्लान

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नए आदेश के बारे में। हाल ही में टेलीकॉम अथॉरिटी आफ इंडिया टेलीकॉम कंपनियों के लिए आदेश जारी किया है की हर कंपनी का एक प्लान ऐसा होना चाहिए जिसमें कम से कम 30 दिनों की वैधता शामिल हो और किसी भी कंपनी के सिम कार्ड का रिचार्ज खत्म होने के बाद तुरंत इनकमिंग आउटगोइंग की सेवा ना की जाए।

TRAI ने ग्राहकों की शिकायत के बाद टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया कि उनके प्लान जो कि अब तक 28 दिनों के हुआ करते थे। कम से कम एक ऐसा होना चाहिए जिसकी वैधता 30 दिनों तक हो क्योंकि ऐसे में ग्राहकों को नुकसान उठाना पड़ता था।

अगर हम देखें तो साल में 12 महीने होते हैं उसके हिसाब से हर महीने 2 या 3 दिनों की कटौती की जाए तो साल में 1 महीने का अधिक रिचार्ज कराना पड़ता था जिसमें ग्राहकों का नुकसान है। ग्राहक 12 महीने की जगह 13 महीने का रिचार्ज खरीदा था और वैधता केवल 12 महीने की बात पाती थी।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब हर कंपनी को अपने प्लान में 30 दिनों का एक प्लान रखना अनिवार्य होगा। हालांकि अभी भी 28 दिन वाले प्लान जारी रहेंगे। यूजर को यहां पर स्वतंत्रता है या तो वह 28 दिन वाले प्लान के साथ जाए या फिर वह 30 दिन वाले प्लान के साथ जा सकता है।

हर एक कंपनी अपने वैल्यू के अनुसार 30 दिनों का प्लान लेकर आएगी। बल्कि अधिकतम कंपनियों ने यह प्लान जारी भी कर दिया है चलिए एक-एक करके हर कंपनी के प्लान के बारे में जानते हैं।

1: एयरटेल का 30 दिनों वाला प्लान

प्लान (रुपए)वैलिडिटी और फायदे
3359इस प्लान के साथ 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल के साथ 2.5 जीबी डाटा हर दिन, 100 SMS
डिजनी प्लस हॉटस्टार, विंक म्यूजिक एप, फ्री हेलो ट्यून, ₹100 का फास्टटैग कैसेट और 3 महीने के लिए अपोलो 24 | 7 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
2999इस प्लेन में 1 साल के लिए 2GB /डे डाटा, अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और रोमिंग कॉल, 100 SMS प्रतिदिन और 296 वाले प्लान के अनुसार मिलने वाले एप्लीकेशन के सब्सक्रिप्शन।
1799इस प्लान में साल के 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ-साथ 3600 s.m.s. और 24 जीबी डाटा मिलेगा। और साथ में 296 वाले प्लान के साथ आने वाले एप्लीकेशन के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।
779यह प्लान बी 519 वाले प्लान की तरह ही है जिसकी वैधता 90 दिन होगी
519296 वाले प्लान मे मिलने वाली हर सुविधा इस प्लान में मिलेगी केवल 25 जीबी डाटा की जगह 1.5 जीबी डाटा पर डे मिलेगी और वैधता 60 दिन यानी 2 महीने की होगी
296इस प्लान के साथ एयरटेल म्यूजिक, ₹100 का फास्टैग कैशबैक, फ्री हेलो ट्यून, 3 महीने के लिए अपोलो 24 | 7 और 100 SMS/Day, 25 जीबी डाटा, अनलिमिटेड लोकल कॉल 30 दिनों के लिए फ्री है
109200 एमबी डाटा 1 महीने के लिए मिलेगा और लोकल/ एसटीडी कॉल 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के अनुसार कटेगा जिसकी वैधता 30 दिन होगी। लोकल s.m.s. के लिए एक रुपए और एसटीडी s.m.s. पर 1.5 रुपए कटेंगे।

2 : वोडाफोन का 30 दिनों वाला प्लान

प्लान (रुपए)वैलिडिटी और फायदे
1518 जीबी डाटा, हॉट स्टार प्लस डिज्नी मोबाइल सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए और इसकी वैलिडिटी 30 दिनों तक होगी
144950 जीबी डाटा + 1.5 जीबी डाटा पर डे, अनलिमिटेड कॉल और 100 sms, रात 12:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक फ्री इंटरनेट आदि 6 महीने के लिए मिलेंगे
327इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल, 25 जीबी डाटा, 100 एफएमएस हर दिन Vi मूवी टीवी क्लासिक के साथ 30 दिनों की वैधता
537327 के प्लान के साथ मिलने वाली हर सुविधा 60 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है
137इस्लाम के साथ 1 महीने की वैधता और 2.5 पैसा प्रति सेकेंड लोकल और नेशनल कॉल के लिए, s.m.s. के लिए ₹1 लोकल 1.5 रुपे एसटीडी और ₹5 आईएसडी सुविधा के साथ उपलब्ध है

3: Jio का 30 दिनों वाला प्लान

प्लान (रुपए)वैलिडिटी और फायदे
749इस्लाम के साथ 90 दिनों की वैधता, 2GB पर डे डाटा, अनलिमिटेड फ्री कॉल, 100 SMS हर दिन और साथ ही साथ कंप्लीमेंट्री जियो एप्लीकेशन सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
181, 241, 301एरोप्लेन के साथ 30 दिन की वैधता और 30 जीबी डाटा, 40 जीबी डाटा, और 50 जीबी डाटा मिलेगा
29625 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS हर दिन साथ में कंपलीमेंट्री जिओ एप्लीकेशन सब्सक्रिप्शन 30 दिनों के लिए।
2879इस प्लान के साथ 365 दिन की वैधता 100 SMS, 2GB डाटा हर दिन जिओ कंपलीमेंट्री एप्लीकेशन सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध है।
2999यह जियो का स्पेशल ऑफर है जिसमें आपको 2.5 जीबी हर दिन डाटा, 100 SMS, 75 जीबी एक्स्ट्रा डाटा + साथ में अलग-अलग कंपनियों के कूपन मिलेंगे जिससे आप उनके ऑफर और सब्सक्रिप्शन खरीद सकेंगे। प्लान की वैधता 365 दिन है।

4: बीएसएनएल का 30 दिनों वाला प्लान

अन्य कंपनियों के साथ-साथ बीएसएनएल ने भी अपने 30 दिन वाले प्लान जारी किए हैं जो आपको ₹199 में मिल जाएगा और यदि 28 दिन का प्लान लेना चाहते हैं तो ₹229 रुपए देने होंगे।

इसे भी पढ़ें :Apple 14 Pro Dynamic Island Feature अब एंड्रॉयड में भी उपलब्ध

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में TRAI द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार हर कंपनियों के 30 दिनों की वैधता वाले प्लान के बारे में जानकारी दी गई है। आप इस जानकारी का इस्तेमाल करके अपने पैसे बचा सकते हैं और अच्छा लाभ उठा सकते हैं।

इस आर्टिकल में 30 दिन के साथ-साथ 60 दिन, 90 दिन, 180 और 365 हर प्लान के बारे में बात की है। जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो कमेंट करके जरूर बताना धन्यवाद।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.