Search
Close this search box.
Up-Police-Constable-Sports-Quota-Bharti-2022

Up Police Constable Sports Quota Bharti 2022 |Total Post 534

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में स्पोर्ट कोटा के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए 534 पदों पर भर्ती के लिए सुचना जरी कर दिया गया है। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवाशी हैं और पुलिश बिभाग में जाने के मौके की तलाश में थे तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है।

जितने भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में Up Police Constable Sports Quota Bharti 2022 के बारे में बिस्तार से जानकारी दी जा रही है जो आपको आवेदन की प्रक्रिया में सहायक होगी।

आपको बता दें कम से कम १२वीं की योग्यता रखने वाले छात्र इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू हो रही है इसकी जानकारी निचे दी गयी तालिका में उपलब्ध है।

Up Police Constable Sports Quota Jobs 2022 Important Dates & Fee Details

Important DatesFee Details
Notification Released: 29-09-2022
Apply Online Start Date: 1-10-2022
Apply Online Last Date:31-10-2022
Gen / OBC / EWS: 400/-
SC / ST / PH : 400/-
Admit Card: Notified Soon
Exam Date: Notified Soon
फीस पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म फिल करने के बाद किया जा सकता है जो यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग आदि से किया जा सकता है।

Up Police Constable Sports Quota Bharti 2022 Post Details

कुल पदों की संख्या : 534

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं। पुरुषोंकी तुलना में महिलाओं की संख्या थोड़ी कम है यानि की पोस्ट कम हैं लेकिन पर्याप्त है। करीब 200 के आस-पास पोस्ट महिलाओं के लिए अलग अलग सपोर्ट कोटा में निकला गया है। जानकारी तालिका में उपलब्ध है।

खेल का नामपुरुषमहिला कुल
वाटर स्पोर्ट्स4242
वॉलीबाल101020
बास्केटबॉल131023
हैंडबॉल1212
कबड्डी101020
फुटबॉल2020
टेबल टेनिस426
बैडमिंटन6410
क्रॉस कंट्री8614
हॉकी201232
आर्चरी121022
जिमनास्टिक1212
लिफ्टिंग वेट10818
बुशु9615
जुडी101020
बॉक्सिंग11819
एथलेटिक्स5746103
स्विमिंग211940
टायक्वोंडो8816
शूटिंग14822
साइकिलिंग6410
रेसलिंग201838
कुल पद335199534

Up Police Constable Sports Quota Jobs 2022 Eligibility Criteria

उम्र सीमा और छुट

  • अभ्यर्ती की उम्र कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम 22 साल होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी का जन्म 02-07-200 से लेकर 01-07-2004 के बिच होना चाहिए।
  • सरकारी मापदंडो के अनुसार आयु सीमा में अभ्यर्थी को छूट दी जाएगी।
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

साक्षरता

कैंडिडेट की शैक्षणिक योग्यता कम से कम इंटरमीडिएट होना आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष कोई और डिग्री होना आवश्यक है। शिक्षा किसी सरकारी संस्था अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संसथान से ली गयी हो।

खेल

वह अभ्यर्थी जो नीचे दिए गए खेलो में भाग ले चुके हैं वह Up Police Constable Sports Quota Bharti 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. नेशनल खेल
  2. नेशनल चैंपियनशिप (जूनियर/ सीनियर)
  3. फेडरेशन कप नेशनल (जूनियर/ सीनियर)
  4. अखिल भारतीय अंतर राज्जीय चैंपियनशिप (सीनियर)
  5. अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट
  6. राष्ट्रीय विद्यालय खेल (अंडर-19)
  7. विश्व स्कूल खेल (अंडर-19)
  8. अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता

मेडिकल फिटनेस

खिलाड़ी नियमित रूप से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहा हो एवं सामान्य व्यक्ति की तुलना में खिलाड़ी का शारीरिक और मानसिक स्थिति ठीक होना चाहिए। मेडिकल जांच के तहत यदि खिलाड़ी का कोई ऐसा रोग जिसका खेल पर कोई असर नहीं पड़ता हो ऐसी स्थिति में खिलाड़ी को निष्कासित नहीं किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Up Gram Panchayat Sachiv Jobs 2022 | Total Post 3000

UP Police Constable Sports Quota Salary

वेतनमान – Up Police Constable Sports Quota Recruitment 2022 के माध्यम से जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा।

Up Police Constable Sports Quota Jobs 2022 के अंतर्गत चुने गए अभ्यर्थियों को सातवें वेतननामा के आधार पर हर महीने एक निर्धारित राशि भुगतान की जाएगी।

Up Police Constable Sports Quota Jobs 2022 Selection Procedure

Up Police Constable Sports Quota Jobs 2022 के अंतर्गत चयनित होने के लिए अभ्यर्थी को नीचे दिए गए प्रक्रिया से गुजरना होगा। चयनित होने के लिए अभ्यर्थी को हर एक प्रक्रिया में पास होना पड़ेगा। अगर अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया को पास नहीं कर पाता है तो उसका सिलेक्शन नहीं होगा।

स्टेप-1 शारीरिक मापदंड
स्टेप-2 शारीरिक दक्षता परीक्षा
स्टेप-3 लिखित परीक्षा
स्टेप-4 मेडिकल टेस्ट
स्टेप-5 दस्तावेज सत्यापन

Up Police Constable Sports Quota Jobs 2022 : ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के इच्छुक अभ्यर्थी महिला और पुरुष जो स्पोर्ट कोटा से उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल होना चाहते हैं अपनी योग्यता के आधार पर Up Police Constable Online आवेदन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया कैसे पूर्ण करनी है इसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए हर एक को फॉलो करें-

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद Up Police Constable Sports Quota ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर दिए गए फॉर्म में हर एक महत्वपूर्ण जानकारी भरें।
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर, , ईमेल नंबर, और पर्सनल जानकारी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।
  • मोबाइल नंबर पर ओटीपी को वेरीफाई करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नंबर हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  • लॉग इन करने के बाद महत्वपूर्ण जानकारी के साथ-साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
  • प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण रूप से ले लिया जाएगा और आपकी मोबाइल नंबर पर जानकारी भेज दी जाएगी।
Apply OnlineClick Here
Join Our Telegram GroupJoin Now
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.