Search
Close this search box.
UPSSSC-Junior-Assistant-Recruitment-2022

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022 | कुल पद 1262

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022: जिन छात्रों ने UPSSSC PET 2022 का एग्जाम दिया है उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की तरफ से 1262 पदों के लिए भर्ती निकाली जाएगी जिसके लिए केवल PET एग्जाम पास करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।

अन्य छात्र जिन्होंने PET की परीक्षा में भाग नहीं लिया है अथवा जो परीक्षा को पास नहीं कर पाएंगे उन्हें आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा केवल PET सर्टिफिकेट रखने वाले छात्र इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा आयोग की तरफ से निकाली गई भर्ती UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022 के लिए आवेदन 21 नवंबर से शुरू हो जाएंगे और यह अगले 1 महीने तक चलेगी। अगर आप इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है तो इसे हाथ से जाने ना दें।

इस प्रकार की जॉब अपडेट पाने के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप को फॉलो करना ना भूलें।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022 Important Date & Fee Details

Important DatesFee Details
Notification Released: 22-10-2022
Apply Online Start Date: 21-11-2022
Apply Online Last Date: 14-12-2022
Gen / OBC / EWS: 25/-
SC / ST / PH : 25/-
SC/ST Female: 25/-
Form Correction Last Date: 21-12-2022
Admit Card: Notified Soon
Exam Date: Notified Soon
फीस पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म फिल करने के बाद किया जा सकता है जो यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग आदि से किया जा सकता है।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022 Categorywise Post Details

इस भर्ती के अंतर्गत कुल 1261 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के अंतर्गत 2 पदों के लिए भर्तियाँ निकली गयीं है। जिसमे से एक पद अस्थायी है और दूसरा स्थायी है। जिसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिल जायेगी।

कुल पदों की संख्या : 1262

CategoryVacancy
General515
EWS125
OBC338
SC257
ST27
Total1262

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022 Eligibility Criteria

उम्र सीमा और छुट / Age Limit

  • अभ्यर्ती की उम्र कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होना चाहिए।
  • सरकारी मापदंडो के अनुसार आयु सीमा में अभ्यर्थी को छूट दी जाएगी।
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

साक्षरता / Education

  • अभ्यर्थी किसी सरकारी संस्थान अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल / कॉलेज से क्लास 12th पास होना चाहिए। अथवा उसके समकछ कोई डिग्री होना चाहिए।
  • CCC सर्टिफिकेट आवश्यक है।
  • PET स्कोरकार्ड 2021 आवश्यक है।
  • टाइपिंग आवश्यक: अभ्यर्थी की हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 WPM और इंग्लिश 30 WPM होना चाहिए।

How To Apply Online UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022

PSSSC Junior Assistant Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तीन भागों में पूर्ण होगी सबसे पहले भाग में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और दूसरे भाग में एप्लीकेशन फॉर्म भरेंगे अंतिम भाग में पेमेंट करना है पेमेंट पूर्ण होने के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सफल हो जायेगी।

ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार करें-

स्टेप-१

  • सबसे पहले UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • Homepage परफॉर्म सम्बन्धी सभी लिंक मिल जाएगा।
  • अगर आप नए है तो सबसे पहले नोतिफ़िकतिओन पढ़ें और रजिस्ट्रेशन करें।
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022
  • रजिस्ट्रेशन दो माध्यम से हो सकता है। किसी एक माध्यम को चुनें।
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022 Registration Process Through Personal Details
या तो पर्सनल जानकारी भरें।
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022 Registration Process Through OTP
या OTP के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप-२

  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे माता, पिता, जाती, साक्षरता आदि भरें।
  • इसके बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

स्टेप-३

  • अंत में अपना एप्लीकेशन फीस सबमिट करें।
  • फीस सबमिट करने के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

इसे भी पढ़ें:

UPSSSC Junior Assistant 2022 Selection Process

अभ्यर्थी का सिलेक्शन 2 चरणों में होगा हर एक चरण में अभ्यर्थी को पास होना ज़रूरी है यदि अभ्यर्थी किसी चरण में सफल नहीं हो पाता है तो उसका सिलेक्शन नहीं होगा।

पहला चरण: लिखित परीक्षा

सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी जिसमे अभ्यर्थी को130 प्रश्नों के जवाब देने होंगे। हर एक गलत जवाब पर २५% मार्क्स काट लिए जायेंगे। एक प्रश्न 1/2 मार्क्स का होगा। कुल 65 मार्क्स का प्रश्न पत्र होगा जो तीन अलग अलग विषयों से पूछा जाएगा। प्रश्नों का आधार highschool होगा। इस प्रश्न पत्र को सॉल्व करने के लिए १.५ घंटे का समय दिया जाएगा।

UPSSSC Junior Assistant Selection Process written exam

द्वितीय चरण:टाइपिंग टेस्ट

लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी को अगले चरण में टाइपिंग टेस्ट को पास करना है। इसमें हिंदी टाइपिंग के साथ साथ इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट भी होगा।

  • हिंदी टाइपिंग की स्पीड 25 WPM होना आवश्यक है।
  • इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30 WPM होना आवश्यक है।
  • टाइपिंग टेस्ट कुल 35 मार्क्स का होगा।
  • मार्क्स साक्षरता के आधार पर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन ज़रूर पढ़ें।
Candidate RegistrationClick Here
Upload Photo/SigatureClick Here
Application Fee PaymentClick here
Join Our Telegram GroupJoin Now
Official NotificationDownload
Official WebsiteClick Here

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022 Faqs

UPSSSC Junior Assistant में इंटरव्यू होगा ?

उत्तर प्रदेश में 2017 में ही इंटरव्यू की प्रक्रिया समाप्त कर दिया गया था तो आपको इस भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं देना पड़ेगा।

UPSSSC Junior Assistant ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा ?

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत जल्द 21 नवम्बर से शुरू हो जायेगी।

UPSSSC Junior Assistant पोस्ट के लिया कितने पदों पर भर्ती होगी ?

UPSSSC Junior Assistant के कुल 1261 पदों पर भर्ती होगी।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.