Result Bus

Search
Close this search box.
WCL-Apprentice-Recruitment-2022

WCL Apprentice Recruitment 2022 |Total Post 1261 आज ही करें आवेदन

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

दोस्तों वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की तरफ से1261 पदों के लिए भर्ती जारी कर दी गई है जिसके अंतर्गत आईटीआई पर छात्रों को अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा। अगर आपने आईटीआई की डिग्री ली है तो आप इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में WCL Apprentice Recruitment 2022 के बारे में विस्तार से बात करेंगे। अगर आप इच्छुक हैं और इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यह आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर 2022 से शुरू हो चुकी है जो 22 नवंबर तक चलने वाली है।

अगर आप किसी भी तरह की सरकारी जॉब की तैयारी करते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को फॉलो करना ना भूलें!

WCL Apprentice Recruitment 2022 Important Date & Fee Details

Important DatesFee Details
Notification Released: 07 -11-2022
Apply Online Start Date: 07 -11-2022
Apply Online Last Date: 22 -11 2022
Gen / OBC / EWS: 00/-
SC / ST / PH: 00/-
SC/ST Female:00/-
Admit Card: Notified Soon
Exam Date: Notified Soon
निशुल्क

WCL Apprentice Recruitment 2022 Post Details

पदों की कुल संख्या: 1261

पदों का नामपदों की कुल संख्या
ITI Pass Various Trade Apprentice840
Fresher’s Trade Security Guard60
Graduate Apprentice101
Technician Apprentice215
टोटल1261

Postwise Vacancy Details Only ITI Candidates

ITI Pass Various Trade Apprentice

पदों के नामपदों की संख्या
Computer operator and programming assistant216
Fitter221
Electrician228
Welder (Gas and electric)59
Wireman24
Surveyor09
Mechanic Diesel37
Manson (Building Constructor)05
Draigjtsman (Civil)12
Machinist13
Turner11
Pump Operator – Mechanic05
कुल पदों की संख्या840

WCL Apprentice Recruitment 2022: Eligibility Criteria

उम्र सीमा और छुट

  • आईटीआई वाले छात्रों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।
  • अन्य ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस वाले छात्रों की कोई उम्र निर्धारित नहीं की गई है
  • सरकारी मापदंडो के अनुसार आयु सीमा में अभ्यर्थी को छूट दी जाएगी।
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

साक्षरता

  • ITI Pass Various Trade Apprentice: इस वैकेंसी में आईटीआई की अलग-अलग ट्रेड की भर्तियां शामिल है। आईटीआई कैंडिडेट जो उस ट्रेड से संबंध रखते होंगे वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Fresher’s Trade Security Guard: मैट्रिक पास स्टूडेंट इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Graduate Apprentice: वह कैंडिडेट जिन्होंने BE/BTECH की डिग्री प्राप्त की है वह इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Technician Apprentice: माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले छात्र इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

India Post Recruitment 2022 | 12वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा मौका 188 पदों पर होगी पोस्टमैन एवं अन्य पदों पर भर्ती

How To Apply Online WCL Apprentice Recruitment 2022

WCL Apprentice Recruitment 2022
  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं अथवा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑफिशल नोटिफिकेशन अप्लाई ऑनलाइन का बटन मिलेगा।
  • सबसे पहले नोटिफिकेशन को ओपन करें और ध्यान से पढ़ें।
  • इसके बाद Apply के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म खुलकर आ जाएगा फॉर्म में हर एक जानकारी भरें एवं जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।

Apply OnlineGraduate/Technician | ITI Apprentice
Join Our Telegram GroupJoin Now
Official NotificationGraduation/Technician | ITI Apprentice
Official WebsiteClick Here

WCL Apprentice Recruitment 2022 Important Questions

WCL Apprentice Recruitment 2022 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

WCL Apprentice Recruitment 2022 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर 2022 से शुरू हो चुकी है और 22 नवंबर 2022 तक चलने वाली है।

क्या बी ए पास छात्र इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकता है ?

नहीं ! ग्रेजुएशन में केवल टेक्निकल डिग्री लेने वाले छात्र जैसे BE/B .Tech करने वाले छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WCL Apprentice Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या है ?

WCL Apprentice Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ें और आवेदन फॉर्म भर कर सबमिट कर दें।

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.

Leave a Comment

Follow Us on Telegram

In order to get the latest update, join us now on Telegram. Here, we provide daily technical updates.

Recent Post

close button