Search
Close this search box.
What-Is-Paytm-Postpaid-In-Hindi

What Is Paytm Postpaid In Hindi| पेटीएम पोस्टपेड से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

What Is Paytm Postpaid In Hindi: दोस्तों, क्या होगा यदि आप किसी पेट्रोल पंप पर गए पेट्रोल भरवाया और पता चला कि आपका पर्स आप घर भूल आए। आपने अपना बैंक अकाउंट चेक किया पता चला बैलेंस खाली है। इस स्थिति में आप क्या करेंगे?

आपको पेट्रोल भरवाने के पैसे तो देने पड़ेंगे लेकिन आपके पास पैसा तो है नहीं तो क्या आप पेट्रोल वापस कर देंगे। हम सबको पता है यह संभव नहीं है और कोई क्यों करना चाहेगा।

ऐसे में अगर आपके पास पेटीएम पोस्टपेड है तो बिना किसी झंझट के अपना बिल पेमेंट यानी कि पेट्रोल का पैसा दे पाएंगे। पेटीएम पोस्टपेड ग्राहकों की सुविधा के लिए बनाया गया है। जिस प्रकार फ्लिपकार्ट पे लेटर, अमेज़न पर लेटर पेमेंट की सुविधा देते हैं ठीक उसी प्रकार पेटीएम पोस्टपेड भी हमें पेमेंट की सुविधा देता है।

पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल करके आप अपना बिल पेमेंट मोबाइल रिचार्ज और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। जिस का बिल 1 महीने के बाद जनरेट हो जाएगा और आपके मोबाइल पर मैसेज द्वारा भेज दिया जाएगा। भेजे गए बिल पर कुछ सर्विस चार्ज भी लिया जाता है।

आज के इस आर्टिकल में हम पेटीएम पोस्टपेड के बारे में बात करने वाले हैं जहां पर हम जानेंगे पेटीएम पोस्टपेड क्या है कैसे काम करता है और हमें पेटीएम पोस्टपेड लेना चाहिए या फिर नहीं लेना चाहिए इस प्रकार के सवालों के जवाब इस आर्टिकल में आपको मिल जाएंगे तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

What Is Paytm Postpaid In Hindi | पेटीएम पोस्टपेड क्या है ?

पेटीएम पोस्टपेड पेटीएम कंपनी द्वारा दी जाने वाली Buy Now, Pay Later सुविधा है। जिसका इस्तेमाल एक करोड़ से ज्यादा वेबसाइटों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से शॉपिंग, बिल पेमेंट आदि के लिए किया जा सकता है। किए गए शॉपिंग का बिल पेमेंट पेटीएम एप्लीकेशन के माध्यम से 1 महीने के अंदर कभी भी किया जा सकता है। बिल पेमेंट किस्तों में अथवा एक साथ लिया जा सकता है। यदि बिल पेमेंट किस्तों में करते हैं तो उनकी अधिकतम संख्या 6 हो सकती है।

पेटीएम पोस्टपेड एक्टिवेट होने के बाद आपके अकाउंट में पेटीएम कंपनी द्वारा एक क्रेडिट सेट कर दिया जाता है। जिसका इस्तेमाल आप 1 महीने तक कर सकते हैं। मान लीजिए आपके पेटीएम पोस्टपेड का क्रेडिट लिमिट ₹6000 है तो अधिकतम ₹6000 की खरीदारी आप 1 महीने के अंदर कर सकते हैं जिसका बिल आपको अगले महीने में पूरा अथवा किस्तों में चुकाना होगा।

Paytm Postpaid Eligibility | पेटीएम पोस्टपेड पात्रता

यदि आपके पास पेटीएम अकाउंट है तो आप पेटीएम पोस्टपेड के लिए एलिजिबल है। पेटीएम कंपनी के अनुसार कोई भी व्यक्ति जो पेटीएम का इस्तेमाल करता है उसे पेटीएम पोस्टपेड दिया जा सकता है इसके लिए किसी भी अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड की होने की आवश्यकता नहीं है।

यदि वह व्यक्ति पेटीएम पोस्टपेड प्रोग्राम के पार्टनर NBFC की प्राइवेसी पॉलिसी को फॉलो करता है तो उसे पेटीएम पोस्टपेड जारी किया जा सकता है।

  • उपयोगकर्ता भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • उपयोगकर्ता की उम्र कम से कम 20 वर्ष होना आवश्यक है।
  • पैन कार्ड होना आवश्यक है।
  • आधार कार्ड।
  • ऑनलाइन माध्यम से उपयोगकर्ता को CKYC अथवा आधार कार्ड नंबर के साथ केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करनी पड़ेगी।

CKYC क्या है ?

CKYC का फुल फॉर्म है Central KYC. यह सुविधा सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा शुरू की गई है जिसका उद्देश्य है कि सीकेवाईसी के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का ऑनलाइन केवाईसी एक ही स्थान पर कर लिया जाए जिसका इस्तेमाल फाइनेंशियल सेक्टर में अन्य किसी भी काम के लिए किया जा सके। अलग-अलग काम के लिए बार-बार केवाईसी की झंझट से छुटकारा पाने के लिए इस सुविधा की शुरुआत की गई है।

How to Apply for Paytm Postpaid? | ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले मोबाइल में पेटीएम एप्लीकेशन ओपन करें।
  • इसके बाद पेटीएम पोस्टपेड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले स्टेट में दिए गए फॉर्म में पूरी जानकारी भरें।
    • पैन नंबर
    • डेट ऑफ बर्थ
    • ईमेल आईडी
    • दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करें ताकि आपका क्रेडिट रिपोर्ट लिया जा सके।
Paytm Postpaid Registration Process Step-1
  • कुछ समय प्रतीक्षा करें जब तक की आपके लिए बेस्ट ऑफर और क्रेडिट लिमिट जनरेट नहीं हो जाता है।
  • इसके बाद ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करें।
    • अपना सेल्फी लेकर अपलोड करें।
    • आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी दर्ज करें।
    • दी गई जानकारी कंफर्म करें और एक्टिवेट पोस्टपेड पर क्लिक करें।
  • बधाई हो आपका पेटीएम पोस्टपेड एक्टिवेट हो चुका है।
Paytm Postpaid Registration Process Step-2

Paytm Postpaid charges | पेटीएम पोस्टपेड चार्जेस

पेटीएम पोस्टपेड का चार्ज बहुत ही कम है। महीने भर की शॉपिंग का जब बिल जनरेट होता है उसी समय पूरे बिल के साथ 0 से लेकर 3% तक का ब्याज लगता है।

यह ब्याज इस बात पर निर्भर करता है की कंपनी शॉपिंग वाले प्रोडक्ट पर ब्याज ले रही है अथवा नहीं। यदि आपने जिस कंपनी का प्रोडक्ट खरीदा है उस पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगता है तो एटीएम पोस्ट पर बिल पे करते समय आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

अगर किसी कारणवश उपयोगकर्ता बिल पेमेंट समय से नहीं कर पाते हैं तो बकाया राशि पर लेट फीस ₹0 से लेकर ₹750 तक लगाया जा सकता है। और इसके साथ ही जीएसटी चार्ज अलग से देना पड़ सकता है।

how to increase Paytm postpaid imit | ऐसे बढ़ाएं पेटीएम पोस्टपेड की लिमिट

पेटीएम पोस्टपेड की लिमिट बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप इसका इस्तेमाल अधिक से अधिक करें। जितना ज्यादा आप पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल करेंगे उतना ही अधिक संभावना बढ़ जाती है कि आपका लिमिट बढ़ जाएगा।

पेटीएम पोस्टपेड इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बिल का पेमेंट सही समय पर करें तभी आपके पेटीएम पोस्टपेड की लिमिट बढ़ने की संभावना अधिक होती है। कोशिश करें कि आपका बिल पेमेंट महीने के अंत तक पूरी तरह हो जाए।

Paytm Postpaid EMI | पेटीएम पोस्टपेड की ईएमआई कैसे जाने

पेटीएम पोस्टपेड की ईएमआई अधिकतम 6 महीने के लिए की जा सकती है सातवें महीने की शुरुआत होने से पहले सभी किस्तों का भुगतान हो जाना आवश्यक है। यदि आप 6 महीने से अधिक समय लेते हैं तो आपको बिल पेमेंट पर अधिक ब्याज देना पड़ सकता है।

किस्तों का भुगतान यदि लेट से किया जाता है तो उपयोगकर्ता पर इस पर लेट फीस ₹0 से लेकर ₹750 प्लस जीएसटी के साथ देना पड़ सकता है।

यदि आप बिल पेमेंट आई एम आई में कर रहे हैं और आप चाहते हैं बिल का पेमेंट एक साथ कर दिया जाए तो आप कभी भी 6 महीने के अंदर एक साथ बिल पेमेंट कर सकते हैं।

How to Use Paytm Postpaid Money | पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल कैसे करें

पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल बहुत ही आसान है। अगर आप पेटीएम एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एप्लीकेशन के अंदर ही पेटीएम पोस्टपेड का ऑप्शन मिल जाएगा। चलिए जानते हैं कैसे पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले पेटीएम एप्लीकेशन ओपन करें।
  • होम पेज पर Loans & Credit Cards के ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां पर आपको पेटीएम पोस्टपेड का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
  • Paytm Postpaid पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर Know where To Use के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं उसकी जानकारी मिल जाएगी।
What Is Paytm Postpaid In Hindi

इसे भी पढ़ें : फ्लिपकार्ट पे लेटर क्या है ?

Paytm Postpaid के नुकशान

पेटीएम पोस्टपेड जितना ही अच्छा है उतना ही नुकसानदायक भी है। मैंने अपना पेटीएम पोस्टपेड डीएक्टिवेट करा दिया इसका करना यहाँ है की इनका सर्विस चार्ज बहुत ही हाई रहता है।

कभी कभी ऐसा भी हो सकता है की बिना इस्तेमाल के आपका 50 रुपये तक का बिल आ सकता है। इसीलिए मैंने इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया और डीएक्टिवेट कर दिया। अगर आप पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात का ध्यान रखे अथवा आप इसे बंद करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

How To Deactivate Paytm Postpaid | पेटीएम पोस्टपेड बंद कैसे करें

यदि आप पेटीएम पोस्टपेड की सुविधा से संतुष्ट नहीं है तो आप कभी भी पेटीएम पोस्टपेड को डीएक्टिवेट करा सकते हैं। पेटीएम पोस्टपेड बंद करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें-

  • अपने मोबाइल में पेटीएम एप्लीकेशन ओपन करें।
  • होम पेज पर 24×7 help & support के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर निचे स्क्रॉल पर क्लिक करें।
  • Contact 24×7 Help पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर Postpaid के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • मैसेज के माध्यम से अपनी समस्या को बताएं।
  • जरूरत पड़ने पर Call Request करें।

आपका पेटीएम पोस्टपेड तभी बंद किया जा सकता है यदि आपका पोस्टपेड बिल पूरी तरह से भुगतान किया जा चुका हो यदि किसी भी प्रकार की बकाया राशि है तो पहले उसका पेमेंट कंप्लीट कर दें तभी पेटीएम पोस्टपेड को बंद करने के लिए लिए पेटीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।

ऑफिसियल वेबसाइट : https://paytm.com/

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से पेटीएम पोस्टपेड के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यदि आप पेटीएम पोस्टपेड नहीं यूज करते होंगे तो आप इस का यूज़ कैसे करना है वह जान जाएंगे। और यदि पोस्टपेड सुविधा का लाभ नहीं लेना चाहते हैं तो बंद कैसे करना है इसकी जानकारी भी इस आर्टिकल में दी गई है साथ ही साथ पेटीएम पोस्टपेड से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है। आशा करता हूं आपको जानकारी अच्छी लगेगी और अगर जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.