Search
Close this search box.
NTPC Project 2024

बिजली निर्माता कंपनी NTPC के 30,000 करोड़ के प्रोजेक्ट का आज पीएम मोदी करेंगे उद्धघाटन ! ऊर्जा के छेत्र में बड़ी सफलता।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

NTPC Projects: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पब्लिक सेक्टर की प्रमुख बिजली निर्माता कंपनी एनटीपीसी की 30,023 करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट को आज हरी झंडी दिखाएंगे और आज उद्धघाटन करेंगे। 

NTPC Power Plant Telangana

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, NTPC के तरफ से बयान आया है की यह प्रोजेक्ट सस्टेनेबल डेवलपमेंट और इकोनामिक ग्रोथ की दिशा में अहम कदम है।

आज मोदी जी तेलंगाना के पेद्यापल्ली जिले में स्थित एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (Telangana Super Thermal power Project) (स्टेज-1) की यूनिट-2 (8000 मेगावाट) को देश को समर्पित करेंगे।

NTPC Projects: कार्बन उत्सर्जन में आएगी कमी

NTPC North Karanpura Super Thermal power Plant

कुल 807 करोड़ रुपए के निवेश वाले इस प्रोजेक्ट में अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे कार्बन उत्सर्जन में काफी हद तक कमी आएगी।

इसके अलावा PM Modi Ji झारखंड में स्थित उत्तरी करणपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (North Karanpura Super Thermal power Project) (3×600 मेगावाट) की यूनिट-2 (660 मेगावाट) को देश को समर्पित करेंगे।

इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से न केवल तेलंगाना में पावर सप्लाई बढ़ेंगी। बल्कि देशभर में सस्ती और हाय क्वालिटी वाली बिजली की 24×7 उपलब्धता की गारंटी भी होगी। कुल 4,609 करोड़ रुपए के निवेश वाला यह प्रोजेक्ट एयर कूल्ड कंडीशनर टेक्नोलॉजी से लैस है, जो पानी की खपत को काफी काम करती है।

NTPC Projects का उत्तर प्रदेश में भी होगा उद्घाटन

NTPC STP Water to Green Hydrogen Power Plant

इस अवसर पर PM Modi उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में विकसित सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (STP Water to Green Hydrogen) स्कीटेज-3 की आधारशिला रखेंगे। इसकी कुल लागत 17,000 करोड़ रुपए हैं। यह प्रोजेक्ट पर्यावरणीय स्थिरता और टेक्नोलॉजी इनोवेशन की दिशा में भारत की प्रगति का प्रतीक होगी।

Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi will dedicate to the nation and lay foundation of a series of NTPC projects worth Rs 30,023 crore on 4th March, 2024, signalling a significant leap towards sustainable development and economic growth.

Power Projects:
• Dedication of… pic.twitter.com/yzwObEdftt

— NTPC Limited (@ntpclimited) March 3, 2024

NTPC Projects का छत्तीसगढ़ में भी होगा उद्घाटन

NTPC Fly Ash Based Light Weight Aggregate plant

इसके अलावा, PM Modi छत्तीसगढ़ी के बिलासपुर में सीपत आईटी सुपर थर्मल पावर स्टेशन में 51 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित फ्लाई ऐश आधारित लाइटवेट एग्रीगेट प्लांट (Fly Ash Based Light Weight Aggregate plant) का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा में 10 करोड़ रुपए के निवेश से तैयार ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट को देश को भी समर्पित करेंगे।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Ajay Sir

Ajay Sir

नमस्कार 🙏🏻🙏🏻 मेरा नाम अजय है और मै एक अध्यापक हूँ !! मै हमेशा बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ! इस वेबसाइट के माध्यम से मै आपको आने वाले सभी सरकारी नौकरियों से अवगत कराने के प्रयास रहेगा !! इसके अलावा अन्य जानकारी मिलती रहेगीं !!