Search
Close this search box.
FCI Recruitment 2022 For AG-III

Apply Online For FCI Recruitment 2022 Total Post 5000+

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

FCI Recruitment 2022: फूड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से बड़ी वैकेंसी निकल कर आ रही है यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो वह फूड डिपार्टमेंट में जाने का इससे सुनहरा मौका और कुछ नहीं हो सकता है।

आज की इस आर्टिकल में हम बात करेंगे FCI Recruitment 2022 के बारे में जिसमें 5000 से अधिक पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली गई है। यदि छात्र इस वैकेंसी के लिए एलिजिबल है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भारत के किसी भी राज्य में रहने वाले छात्र कर सकता है।

यह वैकेंसी तीन अलग-अलग पोस्ट के निकाली गई है जैसे असिस्टेंट ग्रेड 3, जूनियर इंजीनियर, टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर आदि पोस्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है।

FCI Recruitment 2022 Important Dates

Important DetailsImportant Dates
Notification Released06 September 2022
Starting Date of Registration 06 September 2022
Last Date Registration05 October 2022
Admit Card DateTo be notified
Phase 1 Exam DateJanuary 2023
Phase 2 Exam DateTo be notified
Result DateTo be notified

FCI Recruitment 2022 Zonewise Vacancy Details

नीचे दिए गए डिटेल्स में हर क्षेत्र के लिए कितनी वैकेंसी निकाली गई है और कौन से पोस्ट के लिए कितनी वैकेंसी है इसकी जानकारी आप देख सकते हैं-

North Zone – 2388
AG-III (Technical) – 611
AG-III (General) – 463
AG-III (Accounts) – 142
AG-III (Depot) – 1063
JE (EME) – 8
JE (Civil) – 22
AG-II (Hindi) – 36
Steno Grade-II – 43
South Zone – 989
AG-III (Technical) – 257
AG-III (General) – 155
AG-III (Accounts) – 107
AG-III (Depot) – 435
JE (Civil) – 5
AG-II (Hindi) – 22
Steno Grade-II – 8
East Zone – 768
AG-III (Technical) – 194
AG-III (General) – 185
AG-III (Accounts) – 72
AG-III (Depot) – 283
JE (Civil) – 7
JE (EME) – 2
AG-II (Hindi) – 17
Steno Grade-II – 8
West Zone – 713
AG-III (Technical) – 194
AG-III (General) – 296
AG-III (Accounts) – 45
AG-III (Depot) – 258
JE (Civil) – 5
JE (EME) – 2
AG-II (Hindi) – 6
Steno Grade-II – 9
NE Zone – 185

AG-III (Technical) – 48
AG-III (General) – 53
AG-III (Accounts) – 40
AG-III (Depot) – 15
JE (Civil) – 9
JE (EME) – 3
AG-II (Hindi) – 12
Steno Grade-II – 5

FCI Recruitment 2022 Salary

  • यदि आप असिस्टेंट ग्रेड-III के लिए सिलेक्ट होते हैं तो आपको 34000 रुपए से लेकर 103400 रुपए तक की सैलरी मिलेगी।
  • यदि आप जूनियर इंजीनियर के लिए सिलेक्ट होते हैं तो आपकी सैलरी 30500 से लेकर ₹88100 तक होगी।
  • स्टेनोग्राफर के पोस्ट के लिए सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को शुरुआती सैलरी ₹28200 और पूरे लाइफटाइम में यह सैलरी बढ़ कर ₹79200 तक जाएगी।

FCI Recruitment 2022 Eligibility Criteria

Qualification Details

  • AG-III (General)- कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी स्ट्रीम में एक रिकॉग्नाइज यूनिवर्सिटी से होना आवश्यक है।
  • AG-III (Technical)- यदि आपके पास कोई टेक्निकल डिग्री जैसे, बीएससी, बीटेक, बायो टेक्नोलॉजी, फूड साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, आज की डिग्री होनी चाहिए। और साथ ही साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • AG-III (Accounts)– कॉमर्स क्षेत्र में रिजर्वेशन लेने वाले छात्र इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • AG-III (Depot)– इस पोस्ट के लिए यदि आपके पास किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री है तो आवेदन कर सकते हैं लेकिन कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • JE (Electrical Mechanical)– इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल से बीटेक की डिग्री लेने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं और डिप्लोमा के छात्र जिन्होंने इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल से डिप्लोमा किया है वह भी इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन 1 साल का एक्सपीरियंस होना आवश्यक है।
  • JE (Civil)- सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन लेने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं और सिविल से डिप्लोमा वाले छात्र 1 साल की एक्सपीरियंस के साथ आवेदन कर सकते है।
  • Typist (Hindi)– ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है और साथ ही साथ 30 वर्ड पर मिनट की स्पीड से इंग्लिश टाइपिंग आनी चाहिए।
  • Steno Grade-II– इस पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री और शार्ट हैंड टाइपिंग 40 वर्ड पर मिनट और इंग्लिश टाइपिंग 80 वर्ड पर मिनट होना चाहिए।

Age Limit

  • Junior Engineer (Civil, Electrical, Mechanical, Hindi ) – 21 साल से 28 साल
  • Steno. Grade- II  –  21 साल से 25 साल
  • AG-III (General, Accounts, Technical, Depot) – 21 साल से 27 साल

Selection Process

किसी भी कैंडिडेट का सिलेक्शन 4 चरणों में पूर्ण किया जाएगा

  • लिखित परीक्षा (प्रीलिम्सऔर मेंस) दो परीक्षाएं शामिल है।
  • स्किल टेस्ट /टाइपिंग टेस्ट(एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

FCI Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है इसका प्रोसेस आप नीचे देख सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर ओपन करे।
  • फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन कि ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जहां पर पूछी गई हर एक जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, नाम, पिता का नाम, ईमेल आईडी और भी आवश्यक जानकारी आदि सही-सही भरें।
  • इसके बाद भरी गई जानकारी को वेरीफाई करें और Save और Next के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म से जुड़ी अन्य जानकारी को भरें।
  • अगले पेज पर एप्लीकेशन को फाइनल सबमिट करने से पहले वेरीफाई करके Preview कर लें ताकि अगर कोई जानकारी गलत हो तो उसको सही किया जा सके।
  • यदि जानकारी सही है तो कंप्लीट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म फाइनल सबमिट कर दें।
  • अंतिम चरण में एप्लीकेशन का फीस पेमेंट कर दें इसके बाद आपका प्लीकेशन फॉर्म पूर्ण रुप से एक्सेप्ट कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : सितंबर माह की पांच बड़ी भर्तियां लगभग 8000 से अधिक पोस्ट शामिल

भारतीय खाद्य विभाग निगम में निकली बंपर भर्ती लगभग 5000 से अधिक पोस्ट आज ही करें आवेदन

FCI Recruitment 2022 के लिए एप्लीकेशन फी कितना देना पड़ेगा।

इस रिक्रूटमेंट के अंतर्गत किसी भी वैकेंसी के लिए यदि आप आवेदन कर रहे हैं तो आपको ₹500 का पेमेंट करना पड़ेगा।

FCI Recruitment 2022 Assistant Grade 3 Prelims Exam Pattern

असिस्टेंट ग्रेड 3 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को प्रीलिम्स एग्जाम में कौन कौन सी सब्जेक्ट की तैयारी करनी है और कितने प्रश्न आने वाले हैं इसकी जानकारी आपको इस टेबल में मिल जाएगी।

SubjectNo. of questionsMarksTime
English Language252515 minutes
Reasoning Ability252515 minutes
Numerical Aptitude252515 minutes
General Studies252515 minutes
Total100 10060 minutes (1 hour)

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.