Search
Close this search box.
UKPSC-Forest-Guard-Recruitment-2022

UKPSC Forest Guard Recruitment 2022 | कुल 894 पदों पर होगी भर्ती।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के लिए भर्ती जारी कर दिया है जिसके अंतर्गत करीब 900 पदों पर भर्ती होगी। यदि आप उत्तराखंड के निवासी हैं और सरकारी जॉब की तैयारी करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।

UKPSC Forest Guard Recruitment 2022 के बारे में आज के इस आर्टिकल में विस्तार से बात करेंगे जैसे कि यह भर्ती कब से चालू हो रही है, इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क क्या होने वाला है, सिलेक्शन प्रोसीजर क्या होगा। इस प्रकार की तमाम जानकारी आर्टिकल के माध्यम से आपको मिलने वाली है।

इस प्रकार के लेटेस्ट जॉब न्यूज़ को अपने मोबाइल फोन में प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना ना भूले।

Important DatesFee Details
Notification Released: 21-10-2022
Apply Online Start Date: 21-11-2022
Apply Online Last Date: 11-11-2022
Gen / OBC / EWS: 00/-
SC / ST / PH : 00/-
SC/ST Female: 00/-
Admit Card: Notified Soon
Exam Date: Notified Soon
फीस पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म फिल करने के बाद किया जा सकता है जो यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग आदि से किया जा सकता है।

UKPSC Forest Guard Recruitment 2022 Post Details

कुल पदों की संख्या : 62

पद का नाम: वन संरक्षक (Forest Guard )

Categoryपदों की कुल संख्या
GEN473
EWS94
OBC124
SC164
ST37
Total894 Post

UKPSC Forest Guard Recruitment 2022 Eligibility Criteria

उम्र सीमा और छुट

  • अभ्यर्ती की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 28 साल होना चाहिए।
  • अमेठी की उम्र 1 जुलाई 2022 तक 18 साल पूर्ण हो जानी चाहिए।
  • सरकारी मापदंडो के अनुसार आयु सीमा में अभ्यर्थी को छूट दी जाएगी।
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

साक्षरता

  • अभ्यर्थी ने यदि इंटरमीडिएट की परीक्षा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से की है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
  • अभ्यर्थी जिनके पास इंटरमीडिएट की योग्यता नहीं है किंतु इसके समकक्ष डिग्री रखते हैं वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical  Endurance Test )

Test Detailपुरुषमहिला
Height163 CM150 CM
Height (ST)152 CM145 CM
Running25 Km in 4 Hours14 Km in Hours

UKPSC Forest Guard Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करना है इसके बारे में जानकारी नहीं चाहिए विस्तार पूर्वक स्टेप बाय स्टेप दी गई है।

अभ्यर्थियों से निवेदन है कि कृपया ध्यान से हर एक को फॉलो करें ताकि फॉर्म को भरने में किसी भी प्रकार की गलती ना हो अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।

अभ्यर्थी सबसे पहले UKPSC Forest Guard Recruitment 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर Announcement के अंदर UKPSC Forest Guard Recruitment 2022 के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

image 17

अगले पेज पर नोटिफिकेशन की लिस्ट खोल कर आ जाएगी। आपको फॉरेस्ट गार्ड की नोटिफिकेशन कि सामने दिख रहे बटन पर क्लिक करना है।

UKPSC Forest Guard Recruitment 2022

अगले पेज पर नीचे दिए गए इमेज के अनुसार Click Here To Apply Online की बटन पर क्लिक करें आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म कॉल किया जाए।

image 20

UKPSC Forest Guard Recruitment 2022 की ऑनलाइन आवेदन कुल ५ चरणों में संपन्न होगी।

चरण १: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: सबसे पहले कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करनी है जिसमें पर्सनल जानकारी जैसे कि कैंडिडेट का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ऐड्रेस, डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना है।

चरण २: एजुकेशन और अन्य जानकारी: रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद कैंडिडेट को अपनी साक्षरता से जुड़ी हर एक जानकारी भरना है और इसके अलावा अन्य जानकारी जैसे कि एड्रेस, एग्जाम सेंटर, आदि डालना है।

चरण ३: फोटो और सिग्नेचर: कैंडिडेट को अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है। ध्यान रहे कैंडिडेट का सिग्नेचर और फोटो ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए एवं फोटो का बैकग्राउंड प्लेन होना चाहिए। पासपोर्ट साइज फोटो का आकार 20KB से लेकर 50KB केवी के बीच होना चाहिए और सिग्नेचर के लिए आकार 10 KB से लेकर 20 KB के बीच होना चाहिए

चरण ४: फाइनल रिव्यू एंड सबमिट: फाइनल सबमिट करने से पहले फॉर्म को एक बार चेक कर ले यदि किसी भी प्रकार की कमी या फिर गलती पाई जाती है तो उसमे सुधार करने के बाद फाइनल सबमिट करें।

चरण:५: प्रिंट आउट: फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट लेना ना भूलें क्योंकि इसका इस्तेमाल भविष्य में किया जा सकता है।

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2022 | वन दरोगा पद के लिए कुल 701 पदों पर निकली भर्ती

SSC GD Syllabus in Hindi PDF Download 2022-23| एसएससी जीडी सिलेबस कैसे करें डाउनलोड

UKPSC Forest Guard Recruitment 2022 सिलेक्शन कैसे होगा

UKPSC Forest Guard Recruitment 2022 में कैंडिडेट का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा कैंडिडेट की शरीर की माप, मेडिकल फिटनेस,

Apply OnlineClick Here
Join Our Telegram GroupJoin Now
Official NotificationDownload
Official WebsiteClick Here
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.