Search
Close this search box.
UP-Board-10th-Time-Table-2023

UP Board 10th Time Table 2023 | 10th, बोर्ड एग्जाम 2023 की तारीख हुई जारी !

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

UP Board Exam Date 2023: दोस्तों सर्दियों का समय आ गया है और बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की चिंता धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है क्योंकि बोर्ड एग्जाम के तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में कक्षा 10 के छात्र इस बारे में जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हैं की UP Board 10th Time Table 2023 कब से जारी होगा। और कैसे एग्जाम की तैयारी की जाएगी।

जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड 2023 की बोर्ड परीक्षाएं मार्च माह में शुरू होगी। हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी प्राप्त हुई है किस तारीख को परीक्षाएं शुरू होंगी लेकिन इस बार की परीक्षा मार्च माह से शुरू होने की पूरी उम्मीद है बोर्ड से पहले की परीक्षा जिसे हम प्री-बोर्ड कहते हैं जो विद्यार्थियों के बोर्ड एग्जाम की तैयारी में अहम भूमिका निभाते हैं वह फरवरी माह से शुरू हो जाएंगे।

बोर्ड की तैयारी कर रहे छात्रों के पास अब केवल 3 से 4 महीनों का समय बचा है ऐसे में छात्रों को चाहिए ज्यादा से ज्यादा समय अपने शिक्षा पर दिया जाए ताकि अच्छे से अच्छा मार्क्स लाया जा सके।

हाईस्कूल के छात्र जो इस साल बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले हैं उनके लिए आज का आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे UP Board Exam Date 2023 की जानकारी प्राप्त करें। यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षा कब से होने वाली है। टाइम टेबल कब जारी होने वाला है आदि जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा UP Board 10th Time Table 2023 अभी जारी नहीं किया गया है। टाइम टेबल से जुड़े अपडेट पाने के लिए आप हमें टेलीग्राम पर ज्वाइन कर सकते हैं।

UP Board Exam Date 2023: Overview

संस्था का नाममाध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश
परीक्षा का नामयूपी बोर्ड परीक्षा 2023
सत्र2022-23
आर्टिकल का नामUP Board 10th Time Table 2023
परीक्षा का प्रकारलिखित परीक्षा
परीक्षा शुरू होने की तिथि16 फरवरी 2023
परीक्षा की अंतिम तिथि3 मार्च 2023
पासिंग मार्क्स33%
टाइम टेबल जारी होने की तिथि10 जनवरी 2023
परीक्षा का माध्यमऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटupmsp.edu.in

UP Board 10th Time Table 2023 Releasing Date

उत्तर प्रदेश के सभी अभ्यर्थी जो भी बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले हैं उन्हें अपनी तैयारी की गति बढ़ा देनी चाहिए। इसका कारण यह है कि बहुत ही जल्द टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। छात्रों से निवेदन है कि वह अपनी पढ़ाई की गति को थोड़ा सा बढ़ा दे क्योंकि अगर देखें तो बोर्ड एग्जाम में ज्यादा टाइम नहीं बचा है।

ताजा जानकारी के अनुसार इस साल की बोर्ड परीक्षाएं 13 मार्च 2023 से शुरू हो जाएंगे जो कि अप्रैल माह तक चलने वाली है। अभ्यर्थियों को पास होने के लिए बोर्ड एग्जाम के लिखित परीक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल एग्जाम भी पास करना पड़ेगा। तभी अभ्यर्थी पास माना जाएगा।

ऐसे में अभ्यर्थी को चाहिए कि पूरे तन मन धन से तैयारी में जुट जाएं। आने वाले समय में बहुत ही जल्द UP Board 10th Time Table 2023 जारी कर दिया जाएगा जिसको आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा बहुत आसानी से चेक कर पाएंगे।

  • यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षाएं इस साल 13 मार्च से शुरू होने वाली है।
  • प्री बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू हो जाएंगे।
  • कक्षा 10 बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल आने वाले कुछ हफ्तों में जारी कर दिया जाएगा।

नीचे दिए गए टेबल में आप UP Board 10th Time Table 2023 की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी तक कोई भी ऑफिशियल न्यूज़ नहीं प्राप्त हुई है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड 2023 की परीक्षाएं कब से शुरू होंगी मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नीचे दिए गए टेबल एग्जाम डेट की जानकारी दी गई है।

उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम 2023 की ताजा जानकारी के लिए आप हमें टेलीग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।

Subject NameUP Board Class 10 Time Table 2023 (Tentative)Exam Timings
Hindi13th March 20238:00 AM to 11:00 AM
Arabi/FarsiMarch 20238:00 AM to 11:00 AM
MusicMarch 20238:00 AM to 11:00 AM
Home ScienceMarch 20238:00 AM to 11:00 AM
Drawing/ Ranjan ArtsMarch 20238:00 AM to 11:00 AM
ComputerMarch 20238:00 AM to 11:00 AM
SanskritMarch 20238:00 AM to 11:00 AM
Music InstrumentalMarch 20238:00 AM to 11:00 AM
CommerceMarch 20238:00 AM to 11:00 AM
SewingApril 20238:00 AM to 11:00 AM
AgricultureApril 20238:00 AM to 11:00 AM
Home Science/ Retail Trading/ April 20238:00 AM to 11:00 AM
ScienceApril 20238:00 AM to 11:00 AM
EnglishApril 20238:00 AM to 11:00 AM
Social ScienceApril 20238:00 AM to 11:00 AM
Regional LanguagesApril 20238:00 AM to 11:00 AM
MathematicsApril 20238:00 AM to 11:00 AM

UP Board 2023 Exam Centers

उत्तर प्रदेश बोर्ड टाइम टेबल जारी करते समय उससे कुछ दिनों पहले एग्जाम सेंटर की घोषणा करेगा। जिसमें इस बात की जानकारी होगी कि एग्जाम सेंटर कहां कहां बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में विभिन्न एक्जाम सेंटर्स बनाए जाएंगे जहां पर यूपी बोर्ड की कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षाएं सफलतापूर्वक कराई जाएंगी।

यूपी 10th परीक्षा केंद्र 2023 के जिलों की लिस्ट

आगराफतेहपुरमहोबा
अलीगढ़फिरोजाबादमैनपुरी
अम्बेडकर नगरगौतमबुद्धनगरमथुरा
अमेठीगाज़ियाबादमौ
औरियागाजीपुरमेरठ
अयोध्यागोंडामिर्जापुर
आजमगढ़गोरखपुरमुरादाबाद
बागपतहमीरपुरमुजफ्फर नगर
बहराइचहापुड़पीलीभीत
बलियाहरदोईप्रतापगढ़
बलरामपुरहाथरसप्रयागराज
बाँदाजेपी नगररायबरेलीक
बाराबंकीजालौनरामपुर
बरेलीजौनपुरसंभल
बस्तीझांसीसंत कबीर नगर
भदोहीकन्नौजसहारनपुर
बिजनौरकानपुर देहातशाहजहांपुर
शाहजहांपुरकानपुर नगरशामली
बुलंदशहरीकासगंजश्रावस्ती
चंदौलीकौशाम्बीसिद्धार्थ नगर
चित्रकूटकुशी नगरसीतापुर
देवरियालखीमपुर खीरीसोनभद्र
एटाLalitpurसुल्तानपुर
इटावालखनऊउन्नाव
फर्रुखाबादमहाराजगंजवाराणसी

UP Board Class 10th Exam 2023 Preparation Strategy

उत्तर प्रदेश एग्जाम 2023 की तैयारी कैसे करें यह जानना बहुत आवश्यक है क्योंकि बिना किसी प्लान के आप अच्छी तैयारी नहीं कर सकते। यदि आपने सही प्लानिंग के साथ तैयारी नहीं की तो चाहे वह कोई भी एग्जाम हो उसे पास करना अथवा उसमें अच्छे नंबर लाना मुश्किल हो जाता है लेकिन वहीं अगर हमारे पास एक अच्छी रणनीति हो तो हम कम समय में ज्यादा से ज्यादा नंबर ला सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं क्या होनी चाहिए रणनीति-

  • सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करें- सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करना एक अच्छी रणनीति हो सकती है क्योंकि सिलेबस के अनुसार हम वही पढ़ेंगे जो एग्जाम में ज्यादा पूछे जाते हैं या जिस टॉपिक से ज्यादा मार्क्स हासिल किया जा सकता है।
  • 5 से 6 घंटे करें पढ़ाई- जैसे-जैसे एग्जाम नजदीक आ रहा है वैसे वैसे आपको अपने पढ़ाई का टाइमिंग बढ़ा देना चाहिए। हर रोज कम से कम 5 से 6 घंटे पढ़ाई करो हर एक टॉपिक कब हो पाए।
  • शार्ट नोट बनाएं- नोट बनाने से मेरा मतलब है कि जब भी आप हर रोज पढ़ाई करके उठे तो कुछ समय इंपॉर्टेंट टॉपिक अथवा क्वेश्चन या जो भी याद रखने योग्य बातें हो उनका शॉर्ट नोट बनाएं और हो सके तो अपनी दीवार पर चिपकाए।
  • सोने से पहले रिवाइज करें- सोने से पहले जो भी टॉपिक आपने पूरे दिन में कवर किया उसे रिवाइज करना ना भूलें ऐसा करने से आपकी याद रखने की क्षमता बढ़ती है और जिस टॉपिक को आप भूल रहे होते हैं वह पुनः याद हो जाती है और दिमाग में कहीं ना कहीं स्टोर हो जाती है।
  • अच्छी नींद ले- प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करने के बाद एक अ च्छी नींद लेना आवश्यक है। क्योंकि अगर आपने इस समय अच्छी नींद नहीं ली तो आपकी तबीयत खराब हो सकती है आप चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं और इसके दबाव में आपका अगला दिन खराब हो जाएगा और आपके एग्जाम की तैयारी बिगड़ जाएगी।
  • अच्छा खाना खाए- अच्छा खाना सेहत के लिए बहुत आवश्यक है और अगर हमारी सेहत अच्छी रहेगी तो हमारा दिमाग भी सही से काम करेगा कम समय में ज्यादा काम करने की क्षमता होगी तो एग्जाम के समय इस बात का ध्यान रखें।
  • कम से कम लोगों से मिले- एग्जाम नजदीक आने के बाद लोगों से मिलना जुलना थोड़ा कम कर दें और उस समय को बचाकर अपनी पढ़ाई पर लगाएं ताकि आपका ध्यान दूसरी जगह पर ना लगकर पढ़ाई पर केंद्रित रह पाए।

उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम 2023 में अच्छे मार्क्स लाने के लिए ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को अपना सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आप जिस तरह से सुझाया गया वैसे ही काम करें। आप अपने अनुसार प्लान बना सकते हैं और उसे फॉलो करके अपने समय का अच्छा उपयोग कर सकते हैं।

UP Board 10th Time Table 2023 pdf Download Kaise Karein

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर डाउनलोड किए ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किए गए सभी नोटिफिकेशन की लिस्ट प्राप्त हो जाएगी।
  • लिस्ट में सर्च करें UP Board 10th Time Table 2023 और पीडीएफ डाउनलोड करें।
Download UP Board 10th Time Table 2023 PDFClick Here (Inactive)
Join Our Telegram GroupJoin Now
UP Board 10th Time Table 2023 Model PaperDownload
UP Board 10th Time Table 2023 SyllabusDownload
Official WebsiteClick Here

महत्वपूर्ण लिंक-

UP Board 10th Time Table 2023 से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

UP Board 10th Time Table 2023 पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर प्रदेश बोर्ड 2023 कक्षा 10 टाइम टेबल का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

UP Board 10th Time Table 2023 कब जारी किया जाएगा?

यूपी बोर्ड क्लास 10th टाइमटेबल 2023 आने वाले कुछ हफ्तों में जारी कर दिया जाएगा।

How to check UP Board Time Table 2023?

यूपी बोर्ड टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है।
ऑफिसियल वेबसाइट: https://upmsp.edu.in

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.