Result Bus

Search
Close this search box.
EWS-Fullform

EWS full form in Hindi | चलिए जानते हैं EWS के बारे में !

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

EWS full form: आज के आर्टिकल में हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण है जानकारी प्राप्त करेंगे। दरअसल इंटरनेट पर सर्च करते समय पता चला कि 10,000 से भी अधिक लोग हैं जो हर महीने EWS full form in Hindi. के बारे में सर्च करते हैं तो हमने सोचा क्यों नहीं इसके बारे में आपको जानकारी दी जाए ताकि आपको कहीं और भटकने की जरूरत ना पड़े।

आज हम जानेंगे EWS full form क्या होता है एवं EWS सर्टिफिकेट किसको मिल सकता है इसकी एलिजिबिलिटी क्या है और कब से लागू किया गया था साथ ही साथ इससे जुड़ी हर जानकारी आज के इस आर्टिकल में देखने वाले है।

EWS full form in Hindi Overview

भारत सरकार ने वर्ष 2019 में 103rd संविधान संशोधन में भारतीय समाज के अनारक्षित वर्ग को 10% आरक्षण देने की घोषणा की जिसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग आदि को छोड़कर अनारक्षित वर्ग के सभी व्यक्ति जिनके परिवार की सालाना आय 8 लाख से कम है उन्हें पब्लिक सेक्टर एवं एजुकेशन सेक्टर में 10% का आरक्षण दिया गया।

EWS की शुरुआत समाज में समानता बनाए रखने के लिए की गई। क्योंकि हम जानते हैं कि हमारे भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण निर्धारित किए गए हैं लेकिन अनारक्षित वर्ग के लिए कोई भी आरक्षण नहीं लागू था।

संविधान निर्माताओं के अनुसार, अनारक्षित वर्ग के लोग पहले से ही उच्च स्थानों पर विराजमान थे एवं वह समाज के अन्य लोगों से ज्यादा संपन्न थे। जिसके कारण उनका प्रभाव अन्य लोगों पर देखा जा सकता था। समाज की इसी असमानता को दूर करने के लिए निर्माताओं ने आरक्षण जैसी व्यवस्था को संविधान का एक मुख्य हिस्सा बनाया ताकि पिछड़े लोग भी उठकर ऊपर आ सके।

वर्ष 2019 में संविधान आर्टिकल 15 में संशोधन करके सरकार ने आरक्षित वर्ग वर्ग के लोग जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं थे उन्हें भी 10% का आरक्षण प्रदान किया। जिसे EWS आरक्षण के नाम से जाना जाता है।

EWS full form in Hindi

EWS का फुल फॉर्म होता है- Economically Weaker Section (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) अगर आप इस वर्ग से संबंध रखते हैं तो आपके परिवार की सालाना आय आठ लाख से कम होनी चाहिए इससे अधिक आय रखने वाले परिवार के व्यक्ति इस वर्ग के अंतर्गत नहीं आते हैं। साथ ही साथ यदि आप अनारक्षित वर्ग/जनरल श्रेणी के अलावा किसी अन्य जाति जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जाति से संबंध रखते हैं तो भी आप इस कैटेगरी में नहीं आ सकते। आरक्षित वर्ग जिन्हें हम साधारण रूप से जनरल कैटेगरी के अंतर्गत रखते हैं वही इस आरक्षण का लाभ ले सकते हैं।

EWS Certificate Ews Certificate बनवाने के लिए जरूरी पात्रताEWS Certificate

  • भारत के किसी भी राज्य से संबंध रखने वाला व्यक्ति जो अनारक्षित वर्ग / जनरल श्रेणी से हो।
  • परिवार की सालाना आय ₹800000 से कम हो।
  • परिवार के पास खेती करने के लिए 5 एकड़ से अधिक भूमि ना हो।
  • घर बनाने अथवा रहने योग्य 1000 वर्ग फूट से अधिक आवासीय भूमि नहीं होनी चाहिए।

EWS सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. हाई स्कूल या ग्रेजुएशन की अंकतालिका
  4. परिवार की वार्षिक आय का प्रमाणपत्र
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. बैंक पासबुक
  7. शपथ पत्र /आवेदक का पासपोर्ट साइज फ़ोटो

EWS Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जारी करने के लिए सरकार द्वारा अभी तक कोई भी ऑनलाइन पोर्टल जारी नहीं किया गया है। यदि आप यह सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो आपको संबंधित अधिकारी के पास फॉर्म भरकर जमा करवाना पड़ेगा तभी आप ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा पाएंगे।

UDID Card Registration Kaise Karein | Viklang Certificate Kaise Banaye

इस प्रक्रिया को पूर्ण होने में करीब 21 दिनों का समय लग सकता है। नीचे दिए गए लिस्ट में आप देख सकते हैं कि कौन-कौन से अधिकारी हैं जिनके द्वारा ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जारी किया जा सकता है। आप अपनी सुविधा अनुसार इन अधिकारियों के माध्यम से ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।

Ews Certificate जारी करने वाले अधिकारी लिस्ट

  • जिला अधिकारी
  • अपर जिलाधिकारी
  • एकत्र करनेवाला
  • उपायुक्त
  • अतिरिक्त ‘उपायुक्त
  • प्रथम श्रेणी वजीफा मजिस्ट्रेट
  • उप प्रभागीय न्यायाधीश
  • तालुका मजिस्ट्रेट
  • कार्यकारी मजिस्ट्रेट
  • अतिरिक्त सहायक आयुक्त
  • मुख्य प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट
  • अतिरिक्त मुख्य प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट
  • प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट
  • राजस्व अधिकारी तहसीलदार के पद से नीचे नहीं
  • उप-विभागीय अधिकारी या वह क्षेत्र जहां उम्मीदवार और / या उसका परिवार रहता है।

EWS Certificate Form Download कैसे करें?

EWS Certificate Form जिला अथवा तहसील पर उपलब्ध किसी भी साधारण दुकान से लिया जा सकता है। क्योंकि सरकार द्वारा अभी तक EWS Certificate Form Download करने के लिए कोई भी ऑफिशियल पोर्टल लॉन्च नहीं किया गया है तो इसे आसानी से दुकान पर खरीदा जा सकता है अथवा ऑफिस में या फ्री में उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा गूगल करके भी EWS Certificate Form Download कर सकते हैं।

  • सबसे पहले तहसील या जिला कार्यालय पर जाएँ।
  • कार्यालय पर जाकर सम्बंधित अधिकारी से मिलें।
  • अधिकारी से EWS Certificate Form के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
  • जानकारी प्राप्त करने के बाद बताये गये निर्देशों को फॉलो करें आपको फॉर्म मिल जाएगा।
  • या फिर गूगल पर EWS Certificate Form Download डालकर सर्च करें।
  • इसकी ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है लेकिन आपको फॉर्म मिल जाएगा।

EWS Certificate Form में पूछी गई हर एक जानकारी सावधानीपूर्वक सही-सही भरें और फॉर्म भरने के बाद संबंधित अधिकारी के पास जमा कर दें। जांच के बाद यदि आपकी द्वारा दी गई जानकारी सही पाई जाती है तो ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।

SBI CSP Registration 2023: SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर, घर बैठे कमाए लाखों रुपए महीना

EWS का फुल फॉर्म क्या है ?

EWS का फुल फॉर्म होता है – Economically Weaker Section

Economically Weaker Section की योग्यता क्या है ?

Economically Weaker Section की केटेगरी में आने के लिए व्यक्ति की सालाना आय 8 लाख से कम होनी चाहिए और जनरल केटेगरी से होना चाहिए।

EWS Certificate कैसे बनवाएं ?

EWS Certificate लिए आपको जिला कार्यालय या तहसील पर जाकर सम्बंधित अधिकारी से मिलाना चाहिए। यह सर्टिफिकेट उन्ही के द्वारा निरिक्षण के बाद जरी किया जाएगा।

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.

Leave a Comment