Search
Close this search box.
SBI-CSP-Registration-2023

SBI CSP Registration 2023: SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर, घर बैठे कमाए लाखों रुपए महीना

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

SBI CSP Registration 2023: अगर आप एक ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं तो आपको पता होगा गांव में ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से बैंक की सुविधा घर-घर तक पहुंचाई जा रही है। भारत में लगभग हर बैंक ग्राहक सेवा केंद्र की सुविधा प्रदान करता है। अगर आप एक कॉमन सर्विस सेंटर चलाते हैं या फिर इस तरह का कोई भी ऑनलाइन काम करते हैं तो आप ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से लाखों रुपए घर बैठे कमा सकता है।

आपने देखा होगा गांव में हर एक चौराहे पर अलग-अलग बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र खुले हैं जिससे आपको बैंक की लगभग हर एक सुविधा मिल जाती है जैसे कि पैसे निकालना, खाता खुलवाना, पैसे जमा करना, लोन उपलब्ध कराना आदि।

अगर आप SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर लाखों रुपए घर बैठे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले SBI CSP Registration 2023 करना पड़ेगा। आज के इस लेख में हम इसी बारे में विस्तार से बात करेंगे।

SBI CSP Registration 2023: Overview

कंपनी का नामCSC E Governance, SBI Bank, Myoxigen, Paypointindia, Alankit, NICT-CSC,
आर्टिकल का नामSBI CSP Registration 2023: SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर, घर बैठे कमाए लाखों रुपए महीना
बैंक का नामस्टेट बैंक ऑफ इंडिया
योग्य व्यक्तिबैंक मित्र / CSC VLE /भारत के नागरिक
योग्यताIIBF Certificate
आवेदन करने का प्रकारऑनलाइन
SBI CSP Full FormState Bank Of India, Customer Service Point
CSP प्रोवाइडर का नामस्टेट बैंक ऑफ इंडिया
सीएसपी से लाभघर बैठे कमाए लाखों रुपए हर महीने
SBI CSP ContactContact Use – Mail – Sbibc@Csc.Gov.In / Call Us: 08395890101,8395890100
ऑफिसियल वेबसाइटHttps://Www.Onlinesbi.Com/

SBI CSP Registration 2023 : आवश्यक डॉक्यूमेंट एवं योग्यता

अगर आप एसबीआई सीएसपी रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेज एवं मापदंड होना चाहिए। तभी आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

  • CSC ID अनिवार्य है
  • IIBF का Certificate होना चाहिए
  • Police Verification Certificate होना चाहिए
  • उम्र कम-से-कम 21 वर्ष (AT LEAST 21 YEARS OF AGE)
  • न्यूनतम दसवीं पास होना जरूरी
  • कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान रखने वाले।
  • एफिडेविट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

SBI CSP Registration 2023: दी जाने वाली सुविधाएं।

अगर आपको एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र जारी कर दिया जाता है तो आप अपने ग्रामीण क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में नीचे दिए गए निम्न सुविधाएं दे सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

  • Account Opening
  • Providing Debit And Credit Cards And PIN
  • Savings Bank Account Opening
  • RD Account Opening
  • Cash – Deposit
  • Cash – Withdrawal
  • Fixed Deposit
  • Enabling General Banking Transactions
  • Loan Deposit
  • E-KYC Verification

SBI CSP Registration 2023: कैसे करें आवेदन

एसबीआई सीएसपी रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहली योग्यता है कि आपके पास एक CSC अकाउंट होना चाहिए अगर आपके पास सीएससी आईडी नहीं है तो आपको ग्राहक सेवा केंद्र जारी नहीं किया जाएगा।

यदि आपके पास CSC ID नहीं है तो सबसे पहले सीएससी आईडी के लिए आवेदन करें और CSC ID के लिए आवेदन करें। इसके बाद ही आप SBI CSP Registration 2023 के लिए एलिजिबल हो पाएंगे।

CSC ID जारी होने के बाद SBI CSP Registration 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ग्राहक सेवा केंद्र का अलॉटमेंट CSC E-Governance Services India Limited के द्वारा किया जाएगा जिसके लिए कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है। यदि आप एक CSC VLE हैं तो आपको फ्री में सीएसपी सेंटर जारी कर दिया जाता है।

  • सबसे पहले आप सीएससी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे जाने वाली हर जानकारी सही-सही भरे !
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद District Manager या फिर State Head Manager से Contact करे।
  • इसके बाद District Manager आपके आवेदन कब वेरिफिकेशन करेगा।
  • यदि वेरिफिकेशन में क्वालीफाई होते हैं तो आपका ग्राहक सेवा केंद्र अलॉट कर दिया जाएगा।

District Manager से कैसे कांटेक्ट करें

CSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर District Manager Updated PDF List मिल जाएगी। नीचे दिए गए टेबल में आप अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का नंबर निकाल कर उन्हें कांटेक्ट कर सकते हैं।

StateNameMobileEmail
DL, CH, J&K, HP, HR, RJ, UK, PB (Zonal Incharge)Lay Smriti8700290371smriti.lay@csc.gov.in
HIMACHAL PRADESH Deepak Sharma9350030013deepakkumar.sharma@csc.gov.in
HARYANAVarun Chauhan9873440236varun.chauhan@csc.gov.in
RAJASTHANPradeep Singh8750160831pradeep.singh@csc.gov.in
UTTARAKHAND Deepak Sharma9350030013deepakkumar.sharma@csc.gov.in
JAMMU AND KASHMIRPinky Kumari9599630996pinky.k@cscacademy.org
PUNJABPranav Ranjan9650301266parnav.ranjan@csc.gov.in
CG, JH,OR,BR,UP,AN (Zonal Incharge)Surbhi Sharma9899592290surbhi.sharma@csc.gov.in
ChattisgarhPinky Kumari9599630996pinky.k@cscacademy.org
JHARKHANDDeepak Sharma9350030013deepakkumar.sharma@csc.gov.in
ODISHADr. Tripti Shah9868386006tripti.jain@csc.gov.in
BIHARPradeep singh8750160831pradeep.singh@csc.gov.in
UTTAR PRADESHSurbhi Sharma9899592290surbhi.sharma@csc.gov.in
UTTAR PRADESHVishvom Tyagi9999784458Vishvom.tyagi@nic.in
Andaman & NicobarSurbhi Sharma9899592290surbhi.sharma@csc.gov.in
West BengalPranav Ranjan9650301266parnav.ranjan@csc.gov.in
AP,PP,TS,KL,KA,TN,LD (Zonal Incharge)Shahnawaz Rashid9796785559shahnawaz.rashid@csc.gov.in
ANDHRA PRADESHGunjan Singh9718289123gunjan.singh@csc.gov.in
PUDUCHERRYRenu Yadav9555053989renu.y@cscacademy.org
TELANGANASamina Arif Khan9999891972samina.k@cscacademy.org
KERALAUrvashi Tyagi8588015081urvashi.tyagi@csc.gov.in
KARNATAKAUrvashi Tyagi8588015081urvashi.tyagi@csc.gov.in
TAMIL NADURenu Yadav9555053989renu.y@cscacademy.org
LAKSHADWEEPRahul9307575755rahul.shrivastava@csc.gov.in
GA,MH,MP,GJ,DD,DH (Zonal Incharge)Bhagwati Jamnal9654034882bhagwati.jamnal@csc.gov.in
GOABhagwati Jamnal9654034882bhagwati.jamnal@csc.gov.in
MAHARASHTRABhagwati Jamnal9654034882bhagwati.jamnal@csc.gov.in
MADHYA PRADESHBhagwati Jamnal9654034882bhagwati.jamnal@csc.gov.in
GUJARATUrvashi Tyagi8588015081urvashi.tyagi@csc.gov.in
DAMAN AND DIUBhagwati Jamnal9654034882bhagwati.jamnal@csc.gov.in
DADRA AND NAGAR HAVELIBhagwati Jamnal9654034882bhagwati.jamnal@csc.gov.in
AS,ML,TR,SK,NG,MZ,MN,AR, (Zonal Incharge)Dr. Tripti Shah9868386006tripti.jain@csc.gov.in
ASSAMSonu Kumar9027816936sonu@csc.gov.in
MEGHALAYAPradeep singh8750160831pradeep.singh@csc.gov.in
TRIPURAVarun Chauhan9873440236varun.chauhan@csc.gov.in
SIKKIMSurbhi Sharma9899592290surbhi.sharma@csc.gov.in
NAGALANDAmit Kumar9818133504amit.k@cscacademy.org
MIZORAMAmit Kumar9818133504amit.k@cscacademy.org
MANIPURPradeep singh8750160831pradeep.singh@csc.gov.in
ARUNACHAL PRADESHShahid Pravez8826265249sahid.parvez@csc.gov.in

SBI CSP Registration 2023 – आवश्यक इन्फ्राट्रक्चर क्या क्या होना चाहिए

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास पर्याप्त जगह होना आवश्यक है ! पर्याप्त जगह होने के साथ-साथ और क्या-क्या जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी जा रही है-

  • सबसे पहले आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए
  • इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई होनी चाहिए
  • कम से कम दिन में 5 घंटे इलेक्ट्रिसिटी आनी चाहिए इसके अलावा इनवर्टर जनरेटर बैटरी आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है
  • बैंक मित्र के पास एक प्रिंटर, बायोमैट्रिक डिवाइस और स्केनर होना आवश्यक है
  • ग्राहक सेवा केंद्र पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए
  • कम से कम 10 लोगों के बैठने के लिए खुशियों की व्यवस्था होना चाहिए

SBI CSP Registration 2023 : सीएसपी सेंटर प्रोवाइड करने वाली अन्य कंपनियां

जैसा कि मैंने आपको बताया CSC E Governance की माध्यम से एसबीआई सीएसपी प्राप्त हो जाता है जिसके लिए कोई भी पैसा नहीं देना होता है ! यदि सीएससी धारक ग्राहक सेवा केंद्र प्राप्त करने की सारी योग्यताएं रखता है तो उसे बड़ी आसानी से ग्राहक सेवा केंद्र जारी कर दिया जाता है !

CSC E Governance के अलावा भी मार्केट में बहुत सी कंपनियां हैं जो आपको यह सुविधा दे सकते हैं जैसे-

  • SBI Bank
  • Myoxigen
  • Paypointindia
  • Alankit
  • NICT-CSC

निष्कर्ष

SBI CSP Registration 2023 कैसे करेंगे इसकी जानकारी किस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचाई गई है। साथ ही साथ कौन से डॉक्यूमेंट और क्या योग्यता होनी चाहिए ताकि आपको ग्राहक सेवा केंद्र आसानी से मिल जाए इसके बारे में भी बताया गया है आशा करते हैं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी जानकारी के लिए आप हमें टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर ज्वाइन कर सकते हैं धन्यवाद !

CSC Official SBI BC Portal LinkClick Here
Join Our Telegram GroupJoin Now
Official WebsiteClick Here

इसे भी पढ़ें

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Er. Durgesh

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.