Result Bus

Search
Close this search box.
Jio-New-Recharge-Plan-list-2023

Jio New Recharge Plan list 2023 | Jio के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान में देखें क्या है ख़ास !

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

हेलो दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं जियो हमेशा से अपने सस्ते और अच्छे रिचार्ज प्लान के कारण लोगों का फेवरेट नेटवर्क रहा है। इस बात को बताने की जरूरत नहीं कि जिओ के आने से रिचार्ज प्लान कितने सस्ते हुए जिसका कितना बड़ा प्रभाव हमारे देश पर पड़ा है।

आज हम अगर इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं तो इसमें जियो का बहुत ही बड़ा योगदान है। जियो हमेशा से अपने ग्राहकों के बीच सस्ते प्लान के कारण पहली पसंद रहा है। नए साल के आने के साथ-साथ जीवन अपने प्लान में कुछ बदलाव किए हैं तो आज हम Jio new recharge plan list 2023 देखेंगे। और जानेंगे कि कौन सा रिचार्ज प्लान आपके लिए अच्छा रहेगा। और रिचार्ज प्लान की खासियत क्या है।

Jio New Recharge Plan list 2023

जिओ के नए रिचार्ज प्लान 1GB से शुरू होते हैं। आज हम जानेंगे 1GB से लेकर 3GB तक के रिचार्ज प्लान के बारे में। अगर आप जियो के नए ग्राहक हैं या फिर जियो में अपना सिम कार्ड पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आपको इसकी जानकारी ले लेनी चाहिए।

सबसे पहले शुरुआत करेंगे 1gb रिचार्ज प्लान के साथ 1GB रिचार्ज प्लान के साथ जो भी बेनिफिट यूजर को मिलता है उसके बारे में डिटेल में बात करेंगे। और किसी प्रकार 2GB और 3GB प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

Jio 1GB Recharge Plan 2023

जिओ ने तीन अलग-अलग तरह का रिचार्ज पैक बनाया है जिसमें आपको प्रतिदिन 1GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा प्राप्त होती है। और साथ ही साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस भी कर सकते हैं।

जिओ कंपनी में 1GB रिचार्ज प्लान के साथ तीन अलग-अलग तरह के प्लान बनाए हैं जिसमें आपको प्रतिदिन 1GB डाटा अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस मुफ्त में मिलते हैं।

इसके साथ जियो अपने ग्राहकों को अपने कुछ प्लेटफार्म जैसे JioTV, Jio Cinema, Jio Security, Jio Cloud आदि का सब्सक्रिप्शन फ्री में देती है। इस सब्सक्रिप्शन की वैधता रिचार्ज खत्म होने तक रहती है। इसके लिए ग्राहक को एक भी रुपया देने की आवश्यकता नहीं होती है।

जिओ प्राइसवैलिडिटीडेटाअन्य लाभ
149 रुपये20 दिन1 जीबी/दिनJioTV, Jio Cinema, Jio Security, Jio Cloud
179 रुपये24 दिन1 जीबी/दिनJioTV, Jio Cinema, Jio Security, Jio Cloud
209 रुपये28 दिन1 जीबी/दिनJioTV, Jio Cinema, Jio Security, Jio Cloud

Jio 1.5GB Recharge Plan 2023

जिओ का 1.5 जीबी प्लान सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान में से है। क्योंकि 1.5 जीबी डाटा एक व्यक्ति के लिए पर्याप्त होता है। इसलिए ज्यादातर लोग 1.5 जीबी प्रतिदिन वाला प्लान खरीदते हैं। अन्य कंपनी कि मामले जिओ के रिचार्ज सस्ते तो होते ही हैं लेकिन डेढ़ जीबी प्लान को जिओ ने और भी किफायती बनाने का प्रयास किया है। और जिस प्रकार जिओ 1gb प्लान के साथ अपने प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रहा था वैसे ही 1.5 जीबी प्लान के साथ भी मिलता है।

जिओ प्राइसवैलिडिटीबेनेफिट्सSMSअन्य लाभ
119 रुपये14 दिन1.5 जीबी/दिन100/day JioTV, Jio Cinema, Jio Security,  Jio Cloud
199 रुपये23 दिन1.5 जीबी/दिन100/day JioTV, Jio Cinema, Jio Security,  Jio Cloud
239 रुपये28 दिन1.5 जीबी/दिन100/day JioTV, Jio Cinema, Jio Security,  Jio Cloud
259 रुपये30 दिन1.5 जीबी/दिन100/day JioTV, Jio Cinema, Jio Security,  Jio Cloud
479 रुपये56 दिन1.5 जीबी/दिन100/day JioTV, Jio Cinema, Jio Security,  Jio Cloud
666 रुपये84 दिन1.5 जीबी/दिन100/day JioTV, Jio Cinema, Jio Security,  Jio Cloud
2545 रुपये336 दिन1.5 जीबी/दिन100/day JioTV, Jio Cinema, Jio Security,  Jio Cloud

Nokia X200 Ultra ये स्मार्टफोन लुक्स में दे रहा है आईफोन को टक्कर! 7000mAh की बैटरी और 8GB रैम कीमत कर देगा हैरान !

Jio 2GB Recharge Plan 2023

जिओ के 2GB प्लान का प्राइस डीडीबी प्लान के मुकाबले थोड़ा सा अधिक है। यदि आप एक छात्र हैं या किसी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति हैं जिनका काम ऑनलाइन ज्यादा होता है तो आपको 2GB प्लान के साथ जाना चाहिए। समय के साथ साथ जियो ने 2G प्लान के साथ काफी बदलाव किए हैं लेकिन रिचार्ज प्लान की प्राइस को ऑप्टिमाइज किया गया है ताकि कोई भी ले सकें।

जिओ प्राइसवैलिडिटीSMSबेनेफिट्सअन्य लाभ
249 रुपये23 दिन100/day2 जीबी/दिनJioTV, Jio Cinema, Jio Security,  Jio Cloud
299 रुपये28 दिन100/day2 जीबी/दिनJioTV, Jio Cinema, Jio Security,  Jio Cloud
533 रुपये56 दिन100/day2 जीबी/दिनJioTV, Jio Cinema, Jio Security,  Jio Cloud
719 रुपये84 दिन100/day2 जीबी/दिनJioTV, Jio Cinema, Jio Security,  Jio Cloud
749 रुपये90 दिन100/day2 जीबी/दिनJioTV, Jio Cinema, Jio Security,  Jio Cloud
2879 रुपये365 दिन100/day2 जीबी/दिनJioTV, Jio Cinema, Jio Security,  Jio Cloud

Jio 2.5GB Recharge Plan

जिओ का 2.5 जीबी रिचार्ज प्लान केवल 252 दिनों के लिए होता है जो लगभग साडे 8 महीने के बराबर है अगर आपको डाटा की खपत थोड़ी सी अधिक रहती है तो आपको जिओ के इस प्लान के साथ जाना चाहिए।

जिओ प्राइसवैलिडिटीबेनेफिट्स
2023 रुपये252 दिन2.5 जीबी/दिन

RBI Digital Rupee Kya Hai, कैसे काम करता है ? इसके लाभ।

Jio 3GB Recharge Plan

रिलायंस जियो ने 3GB वाले रिचार्ज प्लान जिसमें आपको प्रतिदिन 3GB डाटा के साथ-साथ अन्य सभी लाभ जो कि आपको डेढ़ जीबी 2GB एवं 1GB वाले रिचार्ज तान के साथ मिल रहे थे मिलने वाले हैं। क्योंकि 3GB वाले रिचार्ज प्लान के ग्राहकों की संख्या कम है इसलिए जिओ ने केवल दो ही प्लान रखे हैं।

जिओ प्राइसवैलिडिटीबेनेफिट्स
419 रुपये28 दिन3 जीबी/दिन
1199 रुपये84 दिन3 जीबी/दिन

हालांकि जिओ कंपनी को लांच हुए कुछ ही साल हुए हैं लेकिन कुछ ही साल हुए हैं। लेकिन फिर भी जियो ने ग्राहकों के बीच अपनी जगह काफी मजबूती से बना लिया है और अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है। रिलायंस जिओ के आ जाने से वोडाफोन एयरटेल जैसी कंपनियां घाटे में चलने लगी है क्योंकि रिलायंस डाटा प्लान को इतना सस्ता कर दिया जितना कि कभी भी इन कंपनियों ने नहीं किया।

मजबूरी में एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों को जियो का सामना करने के लिए बेहतर नेटवर्क एवं इंटरनेट की सुविधा कम पैसे में देना पड़ रहा है।

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

Er. Durgesh

Hi There! this is Er. Durgesh a professional blogger, having 5 years of experience in blogging. I love to gather information and write about them. The aim of this blog is to keep you posted with every important update. So, keep visiting and keep learning.

Leave a Comment

Follow Us on Telegram

In order to get the latest update, join us now on Telegram. Here, we provide daily technical updates.

Recent Post

close button