IPPB CSP Online Apply 2023: इंडिया पोस्ट बैंक मित्र बनें और कमाएं लाखों।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

IPPB CSP Online Apply 2023 :- IPPB का फुल फॉर्म India Post Payment Bank है। यदि आप भी  IPPB CSP के द्वारा पैसा कमाना चाहते है, तो यह आप के लिए सुनहरा अवसर है। हम आपको बता दे कि India Post Payment Bank ने हाल ही में CSP 2023 का online Form जरी कर दिया है। इच्छुक व्यक्ति इस Form को भर के India Post Payment Bank का CSP प्राप्त कर सकते है।

इस सेवा के द्वारा आप किसी भी व्यक्ति का India Post Payment Bank में खाता खोल सकते है। पैसा Withdrawal (निकासी ),पैसा Deposite (जमा ) करवा सकते है और साथ ही  IPPB के तरफ से आपको कमिशन भी मिलेगा। इसके लिए आप के पास साइबर कैफे और (कंप्एयूटर , प्रिंटआउट मशीन, बायोमेट्रिक ) और छोटा सा दुकान होना चाहिए आप India Post Payment Bank के ग्राहकों को सेवा देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

Indian Post Payment Bank CSP: Overview

कंपनी का नाम India Post Payment Bank
आर्टिकल का नामIPPB CSP Online Apply 2023
एलिजिबल कैंडिडेटभारतीय,
मुख्य आवश्यकताएंआधार कार्ड, पैन कार्ड और पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.ippbonline.com/

Indian Post Payment Bank CSP क्या है?

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपने ग्रहको को बेहतर सेवा देने के लिए CSP की सुबिधा प्रदान करा रहा है। CSP का फुल फॉर्म ( Customer Service Point ) अर्थात ” ग्राहक सेवा केंद्र ” है। CSP, India Post Payment Bank का यह एक मिनी ब्रांच है। India Post Payment Bank जिस स्थान पर नहीं है, वहां का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर के  IPPB का CSP ( ग्राहक सेवा केंद्र )ले सकता है। आप India Post Payment.

IPPB CSP के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है |

  • आवेदन करने वाले के पास एक खुद बड़ा या छोटा दुकान या साइबर कैफे दुकान होना चाहिए
  • दुकान ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में होना चाहिए
  • आपके पास शिक्षा की योग्यता कम से कम आठवीं तक की होनी चाहिए
  • आपका उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए
  • आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए
  • आपके पास कोई भी बड़ा या छोटा बिजनेस हो ,जिससे आपके आमदनी आती हो, ऐसा कुछ होना चाहिए
  • सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट आपके परिवार का कोई भी सदस्य ,डाक कर्मचारी का मेंबर नहीं होना चाहिए

Documents Required

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे नीचे दिए गए हैं इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें

  • आवेदक के पास इलेक्ट्रिक बिल का रसीद होना चाहिए
  • आवेदक के पास Pan Card होना चाहिए
  • आवेदक की पास राशन कार्ड होना चाहिए
  • आवेदक का पर्सनल Address Proof होना चाहिए
  • आवेदक का पर्सनल Police Verification सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • आवेदक काअपना आधार कार्ड होना चाहिए
  • आवेदक के पास ईमेल आईडी होना चाहिए
  • आवेदक के पास अपना चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए
  • इंडिया पोस्ट बैंक में बचत खता होना चाहिए
  • एक smartphone होना आवश्यक है

Indian Post payment Bank CSP फार्म डाउनलोड कैसे करें ?

First Methodes: इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी आवेदन करने के लिए, आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा यह Forms आप ऊपर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म के बगल में Click Here पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड ऑफ कर सकते हैं।

Indian Post payment Bank CSP

Second Methodes: आवेदन के इस प्रकार के “आवेदन पत्र “को अपने मोबाइल के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकता है।

Indian Post payment Bank CSP अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर आपको Service Request आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको दो आप्शन IPPB Customers , Non-IPPB Customers दिखाई देंगे।
  • अगर आप पहले से Indian Post payment Bank के कस्टमर हैं तो आप IPPB Customers पर क्लिक करें नहीं तो Non-IPPB Customers पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर Partnership With US पर क्लिक करें।
  • आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा सभी जरुरी इनफार्मेशन भरें।
  • अब ज़रूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
  • प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अब Indian Post payment Bank के माध्यम से आपको IPPB CSP के लिए बैंक द्वारा कांटेक्ट किया जाएगा।
Home Page Click Here
Join Our Telegram GroupJoin Now
IPPB CSP Online Apply 2023Click Here
Official websiteClick Here

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

इसे भी पढ़ें :

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Amit

Amit

Hi, my name is Amit, and I am a full-time blogger working on job updates and news-type blogs since 2019. This is one of the latest bog on which I started working. My aim is to keep you updated with all the latest updates.

Leave a Comment

 Recent Posts